menu-icon
India Daily

एक बार फिर डाउन हुआ Canva, लोगों को फोटो-ग्राफिक्स बनाने में आ रही दिक्कत

Canva Down: इस पर यूजर्स को पिछले कुछ मिनटों से दिक्कत आ रही है और लोग फोटो बनाने में असफल हैं. न तो फोटो हो रही है और न ही कैनवा का कोई ऑप्शन ठीक से काम कर रहा है. 

Shilpa Shrivastava
एक बार फिर डाउन हुआ Canva, लोगों को फोटो-ग्राफिक्स बनाने में आ रही दिक्कत
Courtesy: Canva

Canva Down: आजकल ज्यादातर लोग फोटो बनाने के लिए कैनवा जैसे ऑनलाइन टूल पर निर्भर हैं. यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म में से एक है. इस पर यूजर्स को पिछले कुछ मिनटों से दिक्कत आ रही है और लोग फोटो बनाने में असफल हैं. न तो फोटो हो रही है और न ही कैनवा का कोई ऑप्शन ठीक से काम कर रहा है. डाउनडिटेक्टर रिपोर्ट के अनुसार, 93% यूजर्स को वेबसाइट पर दिक्कत आ रही है. वहीं, 7% यूजर्स को ऐप पर दिक्कत आ रही है. यह परेशानी ज्यादातर दिल्ली के यूजर्स को आ रही है.

ये सर्विसेज हो रही प्रभावित: कैनवा में डिजाइन एडिट करना, डिजाइन व्यू करना, डिजाइन सेव करना, डिजाइन डाउनलोड करना, लॉगिन और साइनअप, मीडिया अपलोड, टेम्प्लेट, ऐप्स, होमपेज, प्रोजेक्ट पेज, बिलिंग, प्रिंट और डिलीवरी, पोस्ट शेड्यूल करना आदि में दिक्कत आ रही है. मोबाइल तथा डेस्कटॉप दोनों में ही यूजर्स को दिक्कत देखने को मिल रही है.

Canva

Canva

कैनवा डाउन क्यों हुआ है, अभी तक इसके पीछे का कारण का पता नहीं चला है. साथ ही अभी तक कैनवा कंपनी ने यह भी नहीं बताया है कि सर्विसेज कब तक बहाल होंगी. बता दें कि यह यह पहली बार नहीं है जब कैनवा पर इस तरह की परेशानी आई है. इस तरह की आउटेज का सामना कंपनी को पहले भी करना पड़ा है.