menu-icon
India Daily

Bihar Election 2025: मतदान से पहले जानें किसे जा रहा आपका वोट, ECI की इस ऐप पर मिलेगा पूरा चिट्ठी; जानें ECINet के बारे में

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इसी के साथ चुनाव आयोग ने एक ऐप की भी जानकारी दी है. इस ऐप की मदद से वोटर्स के कई समस्याओं का समाधान होगा.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Bihar Election 2025
Courtesy: Social Media

Bihar Election 2025: बिहार विधासभा चुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इस चुनाव से जुड़ी कई जानकारी साझा की गई. इस चुनाव में दो फेज में मतदान होना है. वहीं इस बार बिहार में एडवांस तरीके से चुनाव कराए जाएंगे. 

चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस प्रसे कॉन्फ्रेंस के दौरान वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINet का जिक्र किया . उन्होंने बताया कि इस प्लैटफॉर्म की मदद से एक क्लिक पर सारी जानकारी मिल पाएगी. उन्होंने इस ऐप को मदर ऑफ ऑल ऐप बताया है. तो चलिए जानते हैं कि इस ऐप में क्या कुछ खास है. 

क्या है ECINet?

ECINet नाम का एक ऐप पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म है. जिसमें आपको एक जगह पर कई सारी सुविधाएं एक जगह पर मिलेगी. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह एक ऐप लगभग 40 से ज्यादा पहले से मौजूद मोबाइल और वेब एप्लिकेशन को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश है. जिसकी मदद से यूजर्स और वोटर्स को सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल पाएगी और उन्हें अलग-अलग जगह पर जाकर जानकारी इकट्ठी नहीं करनी पड़ेगी. इस ऐप की मदद से मौजूदा डिटेल्स को अपडेट भी कर पाएंगे. साथ ही साथ मतदाता सूची में अपने नाम को आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आपको वोटर स्लिप के लिए लंबी लाइनों में लगने से निजात मिलेगा और आप सीधे यहां से डाउनलोड कर पाएंगे. 

KYC का ऑप्शन काफी खास 

बिहार चुनाव में इस ऐप से लोगों को काफी मदद मिल सकती है. चुनाव की तारीख से लेकर अपने ऐरिया के उम्मीदवारों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप में 'नो योर कैंडिडेट' यानी KYC का भी ऑप्शन दिया होगा, जिसकी मदद से आप उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप आदर्श आचार संहिता में हुए उल्लंघन की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. यहां आपको रिजल्ट और वोटिंग परसेंटेज के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इस ऐप के माध्यम से डेटा प्राप्त करना काफी आसान हो जाएगा. इस ऐप का इस्तेमाल पहले भी पंजाब और केरल के उपचुनाव में किया जा चुका है, लेकिन इस बार इसकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल किया जा रहा है.