Vivo V40 First Sale: Vivo V40 की पहली सेल आज से शुरू होने जा रही है. नया और लेटेस्ट फोन खरीदने का सबसे बढ़िया मौका यही है. इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Vivo V40 सीरीज को जबरदस्त फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसका डिजाइन भी काफी शानदार है जिससे यह स्टाइल आइकन बन जाता है.
कीमत की बात करें तो Vivo V40 को दो मॉडल में पेश किया गया है. इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी कीमत 34,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. इसका तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है. इसे गंगा ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.
इसमें 6.78 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1260 x 2800 की है. इसमें HDR10+ के लिए सपोर्ट के साथ कमाल की डिस्प्ले क्वालिटी दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स की है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज का है. यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है.
Vivo V40 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन3 चिपसेट से लैस है. यह 2.63 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. यह 8 जीबी रैम से लैस है जिसे वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. मल्टीटास्किंग के मामले में भी ये फोन काफी अच्छा है. इसमें 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है.
Vivo V40 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ दो 50 मेगापिक्सल के कैमरा दिए गए हैं. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसमें 5500 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो 80W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है.