menu-icon
India Daily

iPhone 15, सैमसंग गैलेक्सी S25 समेत कई स्मार्टफोन्स और टेबलेट पर यहां मिल रहा सबसे तगड़ा डिस्काउंट, होगी हजारों की बचत

भारत की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन, विजय सेल्स, ने 28 जून 2025 को अपनी बहुप्रतीक्षित मेगा ओपन बॉक्स सेल की शुरुआत की. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, वॉशिंग मशीन, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Vijay sales open box sale 2025
Courtesy: x

Vijay sales open box sale 2025: भारत की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन, विजय सेल्स, ने 28 जून 2025 को अपनी बहुप्रतीक्षित मेगा ओपन बॉक्स सेल की शुरुआत की. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, वॉशिंग मशीन, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है. यह सेल ओपन बॉक्स और डिस्प्ले यूनिट उत्पादों पर केंद्रित है, जिन्हें ग्राहक विजय सेल्स की वेबसाइट या फिजिकल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. 

सैमसंग गैलेक्सी S25 प्लस का टॉप-एंड वेरिएंट (12GB रैम, 512GB स्टोरेज) इस सेल में मात्र 1,00,454 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी मूल कीमत 1,11,999 रुपये है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 6.7 इंच की 120Hz AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 द्वारा सुरक्षित है. एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 के साथ यह फोन सात साल के ओएस अपडेट और सुरक्षा पैच का वादा करता है. इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस, 10MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है, शानदार फोटोग्राफी का अनुभव देता है.

Apple IPhone 15 Plus पर भी भारी छूट 

एप्पल आईफोन 15 प्लस (128GB स्टोरेज) का डिस्प्ले यूनिट वर्जन इस सेल में 57,990 रुपये में उपलब्ध है. सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ यह फोन A16 बायोनिक चिपसेट और 6.7 इंच 120Hz सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन के साथ आता है. iOS 17 पर चलने वाला यह डिवाइस 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर प्रदान करता है. eSIM सपोर्ट और IP68 डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस इसे और आकर्षक बनाते हैं.

श्याओमी 14 सिवि पर तगड़ा डिस्काउंट 

मिड-रेंज स्मार्टफोन की तलाश में हैं? श्याओमी 14 सिवि (8GB रैम, 256GB स्टोरेज) की डिस्प्ले यूनिट 32,999 रुपये में उपलब्ध है. यह फोन 6.55 इंच 120Hz AMOLED स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट के साथ आता है. HyperOS पर आधारित यह डिवाइस ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रावाइड, 50MP टेलीफोटो) और 4,700mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है.

Nothing phone (2a): बजट में स्टाइलिश विकल्प

नथिंग फोन (2a) (8GB रैम, 128GB स्टोरेज) इस सेल में केवल 16,999 रुपये में उपलब्ध है. मार्च 2024 में लॉन्च हुआ यह फोन डाइमेंशन 7200 प्रो चिपसेट और 6.7 इंच 120Hz AMOLED स्क्रीन के साथ आता है. नथिंग ओएस 2.0 पर आधारित यह डिवाइस 50MP प्राइमरी और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ तीन साल के ओएस अपडेट की गारंटी देता है.

Apple ipad Air 2024 भी सस्ता 

टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं? एप्पल आईपैड एयर 2024 (128GB स्टोरेज) की डिस्प्ले यूनिट 45,000 रुपये में उपलब्ध है. M2 चिपसेट द्वारा संचालित यह टैबलेट 11 इंच की स्क्रीन और iOS 17.4 के साथ आता है. 12MP फ्रंट और रियर कैमरे के साथ 7,606mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग इसे एक शानदार विकल्प बनाते हैं.