menu-icon
India Daily
share--v1

Upcoming Smartphones in March 2024: इस महीने ये स्मार्टफोन्स मचाएंगे मार्केट में धमाल, लॉन्च होंगे एक से बढ़कर एक फोन

मार्च 2024 में कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें Xiaomi 14 से लेकर Nothing Phone (2a) तक कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

auth-image
India Daily Live
Upcoming Smartphones Launching in March 2024

Upcoming Smartphones Launching in March 2024: मार्च शुरू हो चुका है और इस महीने भी स्मार्टफोन्स का जमावड़ा रहेगा. इस महीने कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा. इनमें कई लोकप्रिय स्मार्टफोन्स शामिल हैं जिनके बारे में पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे. इस लिस्ट में Xiaomi 14 से लेकर Nothing Phone (2a) तक कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

Samsung Galaxy F15 5G: इस फोन को 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके साथ ही सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है. खबरों के अनुसार, इसकी कीमत 11,999 रुपये हो सकती है. 

Nothing Phone (2a): इस फोन को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा और Nothing Glyph इंटरफेस भी दिया जाएगा. फोन में 12 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है. 

Lava Blaze Curve 5G: इस फोन को भी 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. फोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. 

Realme 12 5G और Realme 12+ 5G: इस फोन को भी 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. Realme 12+ में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. वहीं, Realme 12 में 108 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया जाएगा. 

Xiaomi 14: इस फोन को भी 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा. दूसरा 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो और तीसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा. फोन में 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी. यह फोन 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग से लैस होगा.

Vivo V30 और Vivo V30 Pro: इस फोन को भी 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. दोनों ही फोन में ZEISS-ब्रांडेड कैमरा सेटअप मौजूद होगा. Vivo V30 Pro 2024 का सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है. साथ ही 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. वहीं, दोनों फोन्स में 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है.