TikTok Still Banned: लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक की चीनी मूल कंपनी 'बाइटडांस' ने भारत में दो नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं, जिससे ऐप की संभावित वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि, सरकारी सूत्रों ने साफ किया है कि टिकटॉक पर लगे बैन को हटाने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है.
'बाइटडांस' ने हाल ही में लिंक्डइन पर अपनी गुड़गांव स्थित 'ट्रस्ट एंड सेफ्टी टीम' के लिए दो भारतियों का ऐलान किया है. पहला पद कंटेंट मॉडरेटर (बंगाली) का है, जिसमें उम्मीदवार को अंग्रेजी और बंगाली में एक्सपीरिएंस के साथ-साथ संवेदनशील कंटेंट की समीक्षा करने की स्किल हो. दूसरा पद वेलबीइंग पार्टनरशिप एवं ऑपरेशंस लीड का है, जिसके लिए स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रमों में एक्सपीरिएंस और 30 प्रतिशत तक यात्रा करने की उपलब्धता वाले प्रोजेक्ट मैनेजर की जरूरत है. ये दोनों भर्तियां ऐसे समय में सामने आई हैं, जब टिकटॉक की भारत में वापसी की अटकलें जोर पकड़ रही हैं.
टिकटॉक पर बैन क्यों?
टिकटॉक, जिसके भारत में कभी 20 करोड़ से अधिक यूजर थे, को जून 2020 में भारत सरकार द्वारा दर्जनों अन्य चीनी ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया था. यह फैसला लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद लिया गया, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. सरकार ने तब दावा किया था कि टिकटॉक और अन्य चीनी ऐप्स यूजर्स का डेटा विदेशी सर्वरों पर भेजकर देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा पैदा कर रहे थे. प्रतिबंध के बाद, बाइटडांस ने भारत में अपने अधिकांश कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी, लेकिन वैश्विक परिचालन के लिए एक छोटी टीम को बनाए रखा था.
क्या टिकटॉक की वापसी संभव है?
पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कुछ यूजर्स डेस्कटॉप ब्राउजर के जरिये टिकटॉक तक पहुंच बना पा रहे हैं, जिसने अनब्लॉकिंग की अफवाहों को हवा दी. हालांकि, एक सरकारी सूत्र ने साफ़ किया, "भारत सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया है. ऐसा कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है." अगस्त 2025 तक, टिकटॉक भारत में गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, जिससे इसकी आधिकारिक वापसी की संभावना पर सवाल उठ रहे हैं.