OnePlus 15 Launch: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में वनप्लस (OnePlus) हमेशा से अपने प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 15 फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में है. लॉन्च से पहले इसके रेंडर्स सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि फोन का लुक और स्पेसिफिकेशंस दोनों ही कमाल के होने वाले हैं. खास बात यह है कि फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलने की संभावना जताई जा रही है, जो हाई-एंड सेगमेंट में इसे और भी खास बना देगा.
वनप्लस 15 का मुकाबला सीधा सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप फोन्स से होने वाला है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन को अक्टूबर में चीन में लॉन्च कर सकती है. मून रॉक ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और नए पर्पल शेड में आने वाला यह स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में भी बेहद प्रीमियम नजर आएगा.
शेयर किए गए रेंडर्स के मुताबिक OnePlus 15 स्क्वेयर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. फोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा.
OnePlus 15 storage & color options, as per DCS
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) August 29, 2025
- 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, and 16GB+1TB
- Black, Purple, and Titanium color options pic.twitter.com/Do9n9Uhaw9
कंपनी इस फोन में Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर दे सकती है. फोन 16GB तक की रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है.
OnePlus 15 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की बैटरी हो सकती है. लीक के अनुसार यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा, जिससे बैटरी बेहद तेजी से चार्ज होगी.
फोन में तीन 50MP कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें OIS सपोर्ट वाला मेन लेंस, अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल होगा.
फोन का वजन लगभग 215 ग्राम हो सकता है. डिजाइन के लिहाज से यह फोन पहले से मौजूद हाई-एंड डिवाइसेज को टक्कर देगा.
वनप्लस के साथ ही ओप्पो भी अपने नए फ्लैगशिप फोन Oppo Find X9 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यह फोन चीन के 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है. इसमें 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा.