menu-icon
India Daily

लॉन्च से पहले लीक हुआ OnePlus 15 का धांसू डिजाइन, मिल सकती है 7000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग

शेयर किए गए रेंडर्स के मुताबिक OnePlus 15 स्क्वेयर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. फोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
वनप्लस 15
Courtesy: Pinterest

OnePlus 15 Launch: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में वनप्लस (OnePlus) हमेशा से अपने प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 15 फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में है. लॉन्च से पहले इसके रेंडर्स सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि फोन का लुक और स्पेसिफिकेशंस दोनों ही कमाल के होने वाले हैं. खास बात यह है कि फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलने की संभावना जताई जा रही है, जो हाई-एंड सेगमेंट में इसे और भी खास बना देगा.

वनप्लस 15 का मुकाबला सीधा सैमसंग और शाओमी जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप फोन्स से होने वाला है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन को अक्टूबर में चीन में लॉन्च कर सकती है. मून रॉक ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और नए पर्पल शेड में आने वाला यह स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में भी बेहद प्रीमियम नजर आएगा.

OnePlus 15 का डिजाइन और डिस्प्ले

शेयर किए गए रेंडर्स के मुताबिक OnePlus 15 स्क्वेयर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. फोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा.

पावरफुल परफॉर्मेंस

कंपनी इस फोन में Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर दे सकती है. फोन 16GB तक की रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है.

बैटरी और चार्जिंग

OnePlus 15 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की बैटरी हो सकती है. लीक के अनुसार यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा, जिससे बैटरी बेहद तेजी से चार्ज होगी.

कैमरा सेटअप

फोन में तीन 50MP कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें OIS सपोर्ट वाला मेन लेंस, अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस शामिल होगा.

वजन और लुक

फोन का वजन लगभग 215 ग्राम हो सकता है. डिजाइन के लिहाज से यह फोन पहले से मौजूद हाई-एंड डिवाइसेज को टक्कर देगा.

ओप्पो का भी नया फ्लैगशिप – Oppo Find X9 Pro

वनप्लस के साथ ही ओप्पो भी अपने नए फ्लैगशिप फोन Oppo Find X9 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यह फोन चीन के 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है. इसमें 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा.

  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 9500
  • बैटरी: 7500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
  • कैमरा: 200MP पेरिस्कोप लेंस, 50MP मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
  • खास एडिशन: सैटेलाइट एडिशन भी लॉन्च हो सकता है