iPhone 17 Series Price Leak: iPhone 17 सीरीज भारत समेत दुनियाभर में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को लेकर लगातार ही कोई न कोई लीक सामने आ रही है. iPhone 17 सीरीज का लॉन्च Awe Dropping इवेंट के दौरान होगा. इस सीरीज के तहत चार फोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि इन फोन्स में पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 सीरीज के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड होने की खबर है. लॉन्च से पहले ही इनकी संभावित कीमत की जानकारी भी लीक हुई है. हालांकि, यह सही होगा या नहीं, इसका पता को लॉन्च के बाद ही चल पाएगा.
लीक्स के अनुसार, iPhone 17 और iPhone 17 Pro की कीमत उनके पिछले मॉडल, iPhone 16 और iPhone 16 Pro से कुछ ज्यादा हो सकती है. कहा जा रहा है कि पुराने मॉडल के मुकाबले नए फोन की कीमत लगभग 50 डॉलर (करीब 4,400 रुपये) ज्यादा होने का अनुमान है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में iPhone 17 सीरीज की शुरुआती कीमत लगभग 849 डॉलर (84,900 रुपये) हो सकती है.
कीमत के अलावा भी कई डिटेल्स लीक हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro सीरीज को 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगा, जिससे 128GB विकल्प खत्म होता दिखाई दे रहा है. यह बदलाव नई iPhone 17 Pro सीरीज की ज्यादा कीमत का एक और कारण है. हालांकि, iPhone 17 के बेस मॉडल में अभी भी 128GB वेरिएंट मिलने की उम्मीद है.
iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत लगभग 1,049 डॉलर (1,24,900 रुपये) हो सकती है.
iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,249 डॉलर (1,64,000 रुपये) हो सकती है.
इस साल, Apple प्लस मॉडल को iPhone 17 Air से बदल सकती है. कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा, जिसे Samsung के Galaxy S25 Edge से सीधे मुकाबला करने के लिए डिजाइन किया गया है.