menu-icon
India Daily

चोरी हो गया है फोन...कोई बात नहीं, इस तरीके से डिलीट कर दें जरूरी Apps 

Smartphone News: स्मार्टफोन चोरी होने पर यूजर कई तरह की दिक्कतों का सामना करते हैं. स्मार्टफोन के चोरी होने पर यूजर की प्राइवेसी और फाइनेंशियल फ्रॉड का खतरा सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में आप उस खतरे को एक छोटे से स्टेप को अपनाकर टाल सकते हैं. दरअसल स्मार्टफोन में सभी ऐप्स जीमेल अकाउंट से जुड़े होते हैं. यदि आप चोरी किए गए स्मार्टफोन का जीमेल अकाउंट लॉग आउट कर देंगे तो आप इस खतरे से बच सकते हैं.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
 Stolen Smartphone
Courtesy: Social Media

Smartphone News: स्मार्टफोन के चोरी हो जाने के बाद सबसे ज्यादा चिंता उसमें मौजूद ऐप्स की होती है. इन ऐप्स में आपकी पर्सनल, प्रोफेशनल, और बेहद जरूरी जानकारी होती है. चोरी के बाद इन ऐप्स का यदि एक्सिस हासिल हो गया तो आपकी सुरक्षा के सामने बड़ा खतरा पैदा हो जाता है. इसके अलावा आपकी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ भी खतरे में आ जाती है. चोर आपको फाइनेंशियल रूप से भी नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में हम आपके लिए चोरी हुए फोन में मौजूद ऐप्स को डिलीट करने वाली तकनीक लेकर आए हैं. इसकी मदद से आप सभी जरूरी ऐप्स को अपने फोन्स से डिलीट कर सकते हैं.

सभी स्मार्टफोन में सारी ऐप्स आपकी जीमेल से साइन इन होती हैं. यदि आप चोरी हुए अपने मोबाइल फोन से जीमेल लॉग आउट कर देंगे तो आपके स्मार्टफोन से सभी ऐप्स साइन आउट हो जाएंगे. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

ऐसे लॉग आउट करें अपनी डिवाइस 

  • किसी सिस्टम में सबसे पहले अपनी जीमेल को ओपन करें.
  • इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाली प्रोफाइल फोटो पर टैप करें. 
  • इस स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको मैनेज य़ोर गूगल अकाउंट पर क्लिक करना होगा. 
  • इसके बाद आप सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
  • इसके बाद स्क्रीन को स्क्रॉल करना होगा. यहां आपको योर डिवाइस का ऑप्शन दिखाई देगा. 
  • यहां पर मैनेज ऑल डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपको दिख जाएगा कि आपकी मेल से कौम-कौन सी डिवाइस लॉग-इन हैं.
  • इसके बाद आप अपनी चोरी की गई डिवाइस को रिमोटली लॉग आउट कर सकते हैं. 
  • एक बार लॉग आउट होने के बाद आपके फोन में जीमेल से जुड़े सारे ऐप अपने आप लॉग आउट हो जाते हैं.