Smartphone News: स्मार्टफोन के चोरी हो जाने के बाद सबसे ज्यादा चिंता उसमें मौजूद ऐप्स की होती है. इन ऐप्स में आपकी पर्सनल, प्रोफेशनल, और बेहद जरूरी जानकारी होती है. चोरी के बाद इन ऐप्स का यदि एक्सिस हासिल हो गया तो आपकी सुरक्षा के सामने बड़ा खतरा पैदा हो जाता है. इसके अलावा आपकी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ भी खतरे में आ जाती है. चोर आपको फाइनेंशियल रूप से भी नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में हम आपके लिए चोरी हुए फोन में मौजूद ऐप्स को डिलीट करने वाली तकनीक लेकर आए हैं. इसकी मदद से आप सभी जरूरी ऐप्स को अपने फोन्स से डिलीट कर सकते हैं.
सभी स्मार्टफोन में सारी ऐप्स आपकी जीमेल से साइन इन होती हैं. यदि आप चोरी हुए अपने मोबाइल फोन से जीमेल लॉग आउट कर देंगे तो आपके स्मार्टफोन से सभी ऐप्स साइन आउट हो जाएंगे. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.