menu-icon
India Daily

Smartwatch Under 1000: सेहत का पूरा रखेंगी ये स्मार्टवॉचेज, कीमत 1,000 रुपये से भी कम

Smartwatch Under 1000: अगर आप अपने लिए नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ स्मार्टवॉचेज के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है. इनमें हेल्थ फीचर्स के साथ कई स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स से कीमत तक डिटेल. 

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Smartwatch Under 1000
Courtesy: Amazon

Smartwatch Under 1000: आज के समय में स्मार्टवॉच हर किसी के लिए बेहद जरूरी हो गई है. लोग अपनी हेल्थ का ध्यान रखने के लिए स्मार्टवॉच पहनते ही हैं. बड़े तो बड़े, बच्चों के हाथ में भी स्मार्टवॉच देखी जा सकती हैं. अगर आपने अभी तक अपने लिए स्मार्टवॉच नहीं खरीदी है और आप सस्ते में वॉच खरीदना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं. हम आपको कुछ ऐसी स्मार्टवॉचेज की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें 1,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. 

इस रेंज में ये स्मार्टवॉचेज कमाल के फीचर्स के साथ आती हैं जिनमें हेल्थ फीचर्स, स्पोर्ट्स मोड, वॉच फेस आदि शामिल हैं. इस लिस्ट में boAt से लेकर Noise तक कई स्मार्टवॉच शामिल हैं. चलिए जानते हैं इन सभी स्मार्टवॉच के बारे में. 

Fire-Boltt Ninja 3 Plus: 

इसकी कीमत 999 रुपये है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. इसमें 1.83 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही 100 वर्कआउट मोड दिए गए हैं. इसके साथ ही इसकी बैटरी क्षमता भी काफी अच्छी है. यह वॉच कई हेल्थ फीचर्स से लैस है जिसमें SPO2 और हार्ट रेट मॉनिटर मौजूद है. यह IP68 वॉटर रेस्सिटेंट है जो धूल, पानी, पसीने से इसे बचाती है. इस पर कॉल समेत बाकी नोटिफिकेशन्स वॉच पर मिल जाएंगे. 

beatXP Vector: 

इसकी कीमत 799 रुपये है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. इसमें 1.30 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसमें एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है जिसके साथ वॉच से ही कॉल को उठाया जा सकेगा. साथ ही 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिसमें योगा, स्विमिंग आदि शामिल है. इसके साथ ही इसकी बैटरी क्षमता भी काफी अच्छी है. यह वॉच कई हेल्थ फीचर्स से लैस है जिसमें SPO2, स्लीप पैटर्न, मैन्सचुरल साइकल ट्रैकर और हार्ट रेट मॉनिटर मौजूद है. यह एआई वॉयस अस्सिटेंट को सपोर्ट करता है. 

boAt Flash Edition Smart Watch: 

इसकी कीमत 899 रुपये है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. इसमें 1.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मापा जा सकता है. साथ ही डेली एक्टिविटी ट्रैकर दिया गया है जिससे आप स्टेप्स, कैलोरी, डिस्टेंस आदि को काउंट किया जा सकता है. एक बार के चार्ज में इसकी बैटरी 7 दिन तक चल सकती है. इसमें IP68 रेटिंग दी गई है जिसमें धूल, स्प्लैश और स्वेट रेस्सिटेंट बन जाती है.