menu-icon
India Daily

खत्म हो गई है फोन स्टोरेज? इन 4 तरीकों से लें बैकअप; कभी नहीं खोएंगी फोटो-वीडियो

अगर आपके फोन की स्टोरेज खत्म हो गई है, तो आप इन 4 तरीकों से डाटा बैकअप कर सकते हैं, जिससे आपकी फाइलें सेफ रहेंगी.

Shilpa Shrivastava
खत्म हो गई है फोन स्टोरेज? इन 4 तरीकों से लें बैकअप; कभी नहीं खोएंगी फोटो-वीडियो
Courtesy: Freepik

नई दिल्ली: नए साल में आप यादों को कैद करने के लिए खूब सारी फोटो खींचेंगे, वीडियो बनाएंगे और इन्हें सेव करने के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं. आजकल के डिजिटल जमाने में स्मार्टफोन पर हजारों डॉक्यूमेंट्स, इमेज और मैसेज को मैनेज किया जा सकता है. हालांकि, डिवाइस में स्टोरेज कम होने के चलते कई बार परेशानी आने लगती है और फोटो सेव करने के लिए जगह ही कम पड़ जाती है. 

इस परेशानी के चलते अक्सर फाइल मैनेजमेंट मुश्किल हो जाता है. कई फोटोज, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स ऐसे होते हैं, जो वर्षों तक संभालकर रखे जाते हैं, इसलिए उन्हें डिलीट करना कोई ऑप्शन नहीं है. यहां बताया गया है कि आप साल की शुरुआत बिना किसी झंझट के करने के लिए अपने डाटा का बैकअप कैसे ले सकते हैं.

कैसे लें डाटा का बैकअप:

  • गूगल ड्राइव करेगी मदद: 

गूगल ड्राइव एंड्रॉइड पर बैकअप लेना का आसान त रीका है. यह ज्यादातर Android डिवाइस में पहले से लोड आता है और बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें गूगल के सभी यूजर्स को 15 जीबी फ्री स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा कुछ पेड प्लान्स भी मौजूद हैं. अगर 15 जीबी स्टोरेज पूरी भर जाती है, तो आप पेड प्लान्स भी ले सकते हैं. हर महीने 130 रुपये देकर 100 जीबी प्लान मिलता है. वहीं, एरिया और अकाउंट टाइप के आधार पर 15 जीबी जैसे छोटे टॉप-अप कराए जा सकते हैं. 

  • टेलीकॉम के साथ फ्री मिलती है Google One स्टोरेज:

Jio अपने कुछ चुनिंदा प्लान के साथ 2 टीबी तक गूगल क्लाउड स्टोरेज देता है. यह 349 रुपये के प्लान के साथ मिलता है. वहीं, एयरटेल के 319 रुपये के प्लान में 30 जीबी गूगल क्लाउड स्टोरेज मिलती है. 

  • JioAICloud भी करेगा मदद:

कंपनी ने हाल ही में अपनी क्लाउड सर्विस JioAICloud लॉन्च की है, जिससे यूजर्स आसानी से फाइलें और इमेज अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ एक वेलकम ऑफर दिया जा रहा है. इसमें 50 जीबी फ्री स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही यह सर्विस जियो सब्सक्राइबर के लिए एक बड़ा फायदा है, क्योंकि नॉन-जियो यूजर को केवल फ्री ट्रायल पीरियड एक्सेस ही मिलता है.