नई दिल्ली: Amazon पर ईयर एंड सेल चल रही है. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स, होम फर्नीचर और रोजमर्रा के गैजेट्स जैसी कैटेगरी में भारी डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है. खासतौर पर अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां आपको OnePlus 13 पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन के साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
OnePlus 13 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है. यह डिस्काउंटेड कीमत है. अमेजन पर यह 72,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक या एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. बता दें कि हर महीने 3,073 रुपये देकर भी EMI के साथ इसे खरीदा जा सकेगा.
अमेजन के एक्सचेंज प्रोग्राम से खरीदार अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर ज्यादा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. डिस्काउंट वैल्यू फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी. एक्सचेंज बेनिफिट 44,300 रुपये तक दिया जा रहा है. अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन 19,699 रुपये में मिल जाएगा.
यह फोन फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आता है.
इस फोन में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.
इस फोन में 6.82 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है.
इस फोन में ProXDR जैसा एडवांस फीचर दिया गया है.
इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह अल्ट्रा-फास्ट 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इसके साथ ही फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं. पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल लेंस है. दूसरा सेंसर 50 मेगापिक्स लका है जो अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फोन का तीसरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है. इसके साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है जो पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित ऑक्सजीनओएस 15 पर काम करता है.