RedNote app: अमेरिका में टिकटॉक पर बैन की तारीख नजदीक आ रही है, और यदि बाइटडांस ने अपनी इस कंपनी को नहीं बेचा, तो 19 जनवरी को अमेरिकी बाजार में टिकटॉक पर प्रतिबंध लग सकता है. इस बैन के बाद बड़ी संख्या में अमेरिकी टिकटॉक यूजर्स अब RedNote ऐप पर शिफ्ट हो रहे हैं.
पिछले दो दिनों में ही 7 लाख से अधिक नए यूजर्स इस ऐप पर आ चुके हैं, जिसने कंपनी को भी चौंका दिया है. अब RedNote नए यूजर बेस को संभालने के लिए अपनी तैयारी कर रही है.
क्या है RedNote app?
RedNote एक वीडियो शेयरिंग ऐप है, जो टिकटॉक की तरह शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट वर्टिकल फॉर्मेट में दिखाता है.इसे चीन में Xiaohongshu नाम से जाना जाता है, और इसे शंघाई स्थित Xingyin इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी ने डेवलप किया है. यह ऐप दुनिया भर में ऐपल और गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है. अमेरिकी यूजर्स की बढ़ती संख्या के कारण यह ऐप स्टोर पर नंबर 1 बन गई है, और इस ऐप के 30 करोड़ से अधिक यूजर्स हो चुके हैं.
इंग्लिश कंटेट की कमी बनी चुनौती
हालांकि RedNote कई बड़ी ऐप मार्केट्स में लिस्टेड है, परंतु ऐप का अधिकांश UI एलिमेंट्स मेंड्रिन (चीनी) भाषा में ही उपलब्ध है. इसके अलावा, अधिकतर क्रिएटर्स चीनी हैं और इंग्लिश कंटेंट की कमी बनी हुई है. कंपनी इस कमी को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और इंग्लिश कंटेंट बढ़ाने के साथ ही इंग्लिश-चाइनीज ट्रांसलेशन टूल भी पेश करने की तैयारी में है.
बाइटडांस के दूसरे ऐप का उभरता प्रभाव
दूसरी ओर, बाइटडांस की एक और ऐप, Lemon8, के डाउनलोड भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐपल के अमेरिकी ऐप स्टोर में यह दूसरी सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बन चुकी है. यह भी टिकटॉक की तरह काम करती है और इसे 2023 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था.