Samsung Galaxy Smartphones Discount: सैमसंग ने फेस्टिव सीजन से पहले अपने चुनिंदा प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भारी छूट की घोषणा की है. कंपनी इच्छुक खरीदारों के लिए कुछ डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. अगर आप अपने लिए नया गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सैमसंग कई फोन्स को कम कीमत पर उपलब्ध करा रहा है. सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24 FE स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स उपलब्ध हैं.
सैमसंग फेस्टिव सीजन से पहले अपने चुनिंदा प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर स्पेशल ऑफर दे रहा है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24 FE के साथ-साथ गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
| डिवाइस | लॉन्च प्राइस | ऑफर प्राइस |
| सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा | 1,29,999 रुपये | 71,999 रुपये |
| सैमसंग गैलेक्सी S24 (अब स्नैपड्रैगन के साथ) |
74,999 रुपये | 39,999 रुपये |
| सैमसंग गैलेक्सी S24 FE | 59,999 रुपये | 29,999 रुपये |
| सैमसंग गैलेक्सी A55 5G | 39,999 रुपये | 23,999 रुपये |
| सैमसंग गैलेक्सी A35 5G | 30,999 रुपये | 17,999 रुपये |
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP कैमरा और क्वाड टेली सिस्टम दिया गया है. यह स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है. इसमें थर्मल मैनेजमेंट और रे ट्रेसिंग के लिए 1.9 गुना बड़ा वेपर चैंबर है. यह कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर से सुरक्षित है.
गैलेक्सी S24 स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 से लैस है. इसमें नाइटोग्राफी और AI जूम के साथ 50MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है. इसमें कई एआई फीचर्स भी मौजूद हैं. गैलेक्सी S24 FE की बात करें तो इसमें 50MP कैमरा दिया गया है. साथ ही 6.7 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है.
गैलेक्सी A55 5G और A35 5G की बात करें तो इसमें 6.6 इंच FHD+ 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही एमोलेड डिस्प्ले, डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर और विजन बूस्टर तकनीक है. इसमें OIS, अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस के साथ 50MP का मेन कैमरा, बेहतर नाइटोग्राफी, VDIS जैसे फीचर्स मौजूद हैं.