menu-icon
India Daily

6 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये तीन शानदार LED TV, जानिए कौन है सबसे बेस्ट

फ्लिपकार्ट पर 6 हजार रुपये से कम कीमत में कोडैक, थॉमसन और फॉक्सस्काई के तीन शानदार LED टीवी उपलब्ध हैं. दमदार साउंड और एचडी डिस्प्ले के साथ ये बजट फ्रेंडली विकल्प हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
6 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये तीन शानदार LED TV, जानिए कौन है सबसे बेस्ट
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: त्योहारों के बाद भी फ्लिपकार्ट पर शानदार ऑफर्स जारी हैं. खासकर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को बड़ी बचत का मौका मिल रहा है. ऐसे में अगर आप कम बजट में एक बढ़िया LED टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है. इस लिस्ट में हमने 6 हजार रुपये से कम कीमत वाले टॉप 3 LED टीवी शामिल किए हैं. इन टीवी में बेहतरीन डिस्प्ले, जबरदस्त साउंड और स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. इनमें कोडैक, थॉमसन और फॉक्सस्काई के टीवी शामिल हैं. आइए जानें इनके फीचर्स और कीमत.

फॉक्सस्काई 24 इंच HD रेडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी इस लिस्ट का सबसे सस्ता विकल्प है, जिसकी कीमत मात्र 5,499 रुपये है. यह टीवी 1366x768 पिक्सल के एचडी रेजॉलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 30 वॉट का दमदार साउंड आउटपुट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है.

कोडैक स्पेशल एडिशन टीवी की खासियत क्या है?

कोडैक 24SE5002 टीवी 5,999 रुपये में शानदार डिस्प्ले और साउंड देता है. यह टीवी क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर चलता है और Linux OS सपोर्ट करता है. इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट, बिल्ट-इन वाई-फाई और मिराकास्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

थॉमसन अल्फा टीवी क्यों खरीदें?

थॉमसन Alpha 24 इंच टीवी 5,799 रुपये में HD रेडी डिस्प्ले और 20 वॉट के स्पीकर आउटपुट के साथ आता है. यह टीवी Linux OS पर काम करता है और क्वॉड-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसके कलर और ब्राइटनेस क्वालिटी शानदार हैं.

क्या इन टीवी में स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं?

तीनों टीवी स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं. कोडैक और थॉमसन में Linux OS है जबकि Foxsky Android आधारित टीवी है. इसमें बिल्ट-इन वाई-फाई, क्रोमकास्ट और मिररिंग की सुविधा भी मिलती है.

क्या इन टीवी में गेमिंग या स्ट्रीमिंग की सुविधा है?

बिलकुल. इन टीवी में Netflix, YouTube और Prime Video जैसे प्लेटफॉर्म चलाए जा सकते हैं. साथ ही, इनका रिफ्रेश रेट और क्वॉड-कोर प्रोसेसर हल्के गेमिंग के लिए भी उपयुक्त है.

क्या इन टीवी की साउंड क्वालिटी प्रभावशाली है?

जी हां. कोडैक और थॉमसन दोनों में 20 वॉट के स्पीकर हैं, जबकि Foxsky में 30 वॉट आउटपुट मिलता है. इससे छोटे रूम के लिए यह टीवी पर्याप्त साउंड एक्सपीरियंस देता है.

क्या इन टीवी की वारंटी और सर्विस अच्छी है?

तीनों ब्रांड्स एक साल की वारंटी के साथ आते हैं. साथ ही, फ्लिपकार्ट पर इंस्टॉलेशन और आफ्टर-सेल सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध है.

अगर आप कम कीमत में अधिक फीचर्स चाहते हैं तो Foxsky सबसे बेस्ट है. वहीं कोडैक बेहतर बिल्ड क्वालिटी और साउंड के लिए उपयुक्त है. थॉमसन का OS और पिक्चर क्वालिटी भी भरोसेमंद है.