नई दिल्ली: iPhone 16 Plus को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस फोन को दिवाली सेल के बाद भी काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. यह ऑफर अमेजन और फ्लिपकार्ट पर नहीं, बल्कि रिलायंस डिजिटल पर दिया जा रहा है. इस फोन को 89,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इस पर 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
रिलायंस डिजिटल पर आईफोन 16 प्लस को 67,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. यह कीमत फोन की ओरिजिनल कीमत से 21,910 रुपये कम है. इसके साथ कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. चाहें बैंक ऑफर हो या एक्सचेंज ऑफर, इस फोन की कीमत में कितनी गिरावट आई है, चलिए जानते हैं.
इस फोन की शुरुआती कीमत 67,990 रुपये है. इसके साथ एक्सिस बैंक ऑफर दिया जा रहा है. इस बैंक कार्ड के साथ 4,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद फोन की कीमत घटकर 63,990 रुपये हो जाती है. इसके अलावा, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 26,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो इसकी कीमत 40,000 रुपये से कम हो जाती है.
इसमें 6.7 इंच का बड़ा सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है.
यह फोन A18 बायोनिक चिपसेट से लैस है. इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ 4674 एमएएच की बैटरी दी गई है.
इसमें IP68 रेटिंग मौजूद है. यह इसे वॉटर-रेसिस्टेंट बनाती है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है.
फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है.
यह फोन ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
अगर आप एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और वो भी आईफोन, तो इससे बेहतर मौका आपके लिए और कोई नहीं होगा. 40,000 रुपये से कम कीमत में आईफोन 16 प्लस को ऑर्डर कर सकते हैं.