menu-icon
India Daily

अब फ्लाइट में बैन हो जाएगा पावरबैंक! जानें क्यों लिया जा रहा ये फैसला

DGCA Power Bank Ban In Flight: फ्लाइट में पावरबैंक को ले जाने पर बैन लगाया जा सकता है. यह फैसला हाल ही में इंडिगो फ्लाइट में पावरबैंक के चलते लगी आग के बाद लिया जा सकता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Powerbank
Courtesy: Grok AI

DGCA Power Bank Ban In Flight: कुछ ही दिन पहले दिल्ली-दीमापुर इंडिगो फ्लाइट में आग लगने की एक घटना सामने आई थी. रविवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट टेकऑफ के लिए टेस्किंग कर रही थी. इस दौरान एक पैसेंजर के पावरबैंक में आग लग गई. हालांकि, आग को तुरंत बुझा दिया गया और किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं थी. लेकिन घटना कितनी बड़ी हो सकती थी, यह देखते हुए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) एक सख्त फैसला लेने जा रहा है. 

DGCA, फ्लाइट्स में पावर बैंक के इस्तेमाल पर सख्त नियम लागू करने का प्लान बना रहा है. बता दें कि लिथियम बैटरी से चलने वाले डिवाइस को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. इस मामले को लेकर DGCA ने रिव्यू करना शुरू कर दिया है कि फ्लाइट में पावर बैंक को यात्रियों और एयरलाइंस दोनों द्वारा कैसे हैंडल किया जाता है.

फ्लाइट में पावरबैंक पर लग सकता है पूरी तरह से बैन:

DGCA के रिव्यू के अनुसार, फ्लाइट में पावरबैंक इस्तेमाल करने पर बैन लग सकता है. इसके साथ ही पावर कैपेसिटी पर अनिवार्य बैन लगाए जा सकते हैं या फिर अगर जोखिमों को कम नहीं किया जा सकता है तो उन्हें ले जाने पर पूरी तरह से रोक भी लग सकती है. इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) को भी जानकारी दी गई है. अब दोनों एजेंसियां ​​नए सुरक्षा उपायों को तय करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.

इंडिगो एयरलाइन ने घटना को लेकर क्या कहा: 

इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 19 अक्टूबर को दिल्ली से दीमापुर, नागालैंड जाने वाली फ्लाइट 6E 2107 एक यात्री के पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस से आग लग गई. साथ ही कहा कि क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पूरी तरह से पालन करते हुए स्थिति को तुरंत संभाल लिया और घटना को कुछ ही सेकंड में कंट्रोल कर लिया गया.