menu-icon
India Daily

SBI यूजर्स को आई मोबाइल बैंकिंग में दिक्कत, नहीं हो रहे पैसे ट्रांसफर

SBI Down: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सर्विसेज में रुकावट आ रही है. कई यूजर्स ने मोबाइल बैंकिंग, एटीएम विड्रॉल और अन्य तकनीकी दिक्कतों की शिकायत की हैं.

Shilpa Shrivastava
SBI यूजर्स को आई मोबाइल बैंकिंग में दिक्कत, नहीं हो रहे पैसे ट्रांसफर

SBI Down: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सर्विसेज में रुकावट आ रही है. कई यूजर्स ने मोबाइल बैंकिंग, एटीएम विड्रॉल और अन्य तकनीकी दिक्कतों की शिकायत की हैं. वेबसाइट परफॉरमेंस ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यह परेशानी आज सुबह 8:15 बजे के आ रही है. 11:45 बजे के आसपास यह परेशानी काफी ज्यादा आ गई और 800 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं. 

डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, लगभग 64% रिपोर्ट मोबाइल बैंकिंग, 33% फंड ट्रांसफर और 3% एटीएम समस्याओं से संबंधित हैं. एसबीआई ने इस पूरी परेशानी को लेकर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है.

SBI
SBI downdetector

इसमें कहा गया है कि ईयर एंडिंग एक्टिविटीज के चलते उनकी डिजिटल सर्विसेज 01.04.2025 को दोपहर 01:00 बजे से शाम 04:00 बजे (1ST) के बीच हमारे उपलब्ध नहीं रहेंगी. बैंक ने अनुरोध करते हुए कहा है कि निर्बाध सेवाओं के लिए UPI लाइट और एटीएम चैनलों का इस्तेमाल करें. देखें पोस्ट-

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भी जानकारी दी है कि कुछ बैंकिंग सर्विसेज भी प्रभावित हो सकती हैं. NPCI की पोस्ट में लिखा गया है कि आज कुछ बैंकों को बीच-बीच में लेनदेन में कमी का सामना करना पड़ रहा है. यूपीआई सिस्टम ठीक काम कर रहा है और वो बैंकों के साथ मिलकर समाधान पर काम कर रहे हैं.