Apple और Samsung के बीच हमेशा से ही जंग चलती रही है. ये दोनों ही कंपनियां एक-दूसरे के प्रोडक्ट का मजाक उड़ाती दिखाई देती रही हैं और इस बार भी ऐसा हुआ है. हाल ही में Apple के सीईओ Tim Cook ने एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें कई चीजों को क्रश किया गया था और फिर iPad Pro दिखाया गया था. Apple यूजर्स को तो ये वीडियो पसंद आया लेकिन Samsung ने इस पर कंपनी की चुटकी ले डाली.
Apple का iPad Crush ऐड: इस वीडियो में कंपनी ने सभी पुराने टीवी, रेडियो, म्यूजिक सिस्टम, गिटार आदि को क्रश करते हुए दिखाया. जब क्रशिंग मशीन को वापस उठाया गया तो वहां iPad Pro रखा था. इसमें कहा गया कि यह अब तक का सबसे पतला iPad है. हालांकि, इस ऐड की काफी आलोचना भी हुई जिसके बाद कंपनी ने लोगों सो माफी भी मांगी.
Meet the new iPad Pro: the thinnest product we’ve ever created, the most advanced display we’ve ever produced, with the incredible power of the M4 chip. Just imagine all the things it’ll be used to create. pic.twitter.com/6PeGXNoKgG
— Tim Cook (@tim_cook) May 7, 2024
Samsung ने उड़ाई खिल्ली:
जहां Apple ने इस वीडियो का नाम Crush iPad Pro रखा था. वहीं, सैमसंग ने इस ऐड का नाम UnCrush रखा था. सैमसंग के वीडियो में एक लड़की कई सारे टूटे-फूटे सामान के बीच चलती है और फिर वहां से एक टूटा हुआ गिटार उठाती है और उसे ले जाकर म्यूजिक नोट्स की प्रैक्टिस करने लग जाती है. जिस डिवाइस में नोट्स देखकर वो प्रैक्टिस कर रही थी वो Tab S9 है. सैमसंग का कहना है कि वो कभी भी क्रिएटिविटी को क्रश नहीं करते हैं.
We would never crush creativity. #UnCrush pic.twitter.com/qvlUqbRlnE
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) May 15, 2024
देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है जब एप्पल और सैमसंग के बीच इस तरह के जंग देखी गई है. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. जब नए आईफोन्स लॉन्च होते हैं तो उस समय फोन के लुक को लेकर सैमसंग कुछ न कुछ कहता ही रहता है. वहीं, सैमसंग के फोल्डबेल फोन के लॉन्च के समय एप्पल ने कंपनी की खिल्ली उड़ाई थी.