menu-icon
India Daily

Samsung Galaxy Unpacked Event: गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 के साथ फ्लिप मॉडल भी होगा लॉन्च, जुलाई में पेश होने की संभावना

Samsung Galaxy Unpacked Event: सैमसंग जल्द ही अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. जल्द ही गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 लॉन्च करने जा रहा है. यह स्मार्टफोन कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान जुलाई 2025 में पेश किया जाएगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy Unpacked Event
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy Unpacked Event: सैमसंग जल्द ही अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. जल्द ही गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 लॉन्च करने जा रहा है. यह स्मार्टफोन कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान जुलाई 2025 में पेश किया जाएगा. हालांकि, पहले इसे जून में लॉन्च किया जाने की संभावना जताई गई थी, लेकिन अब यह इवेंट जुलाई में आयोजित होगा.

Galaxy Z Fold 7 के संभावित फीचर्स: यह स्मार्टफोन पहले से पतला और हल्का होगा. जब फोल्ड किया जाएगा तो इसकी मोटाई लगभग 8.9 मिमी होगी और अनफोल्ड होने पर यह 3.9 मिमी तक पतला हो सकता है. यह इसे दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन बना सकता है.

  • डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 8.2 इंच का बड़ा फोल्डेबल इनर डिस्प्ले और 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है. दोनों डिस्प्ले में एलटीपीओ एमोलेड 2एक्स पैनल होगा जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर10 प्लस का सपोर्ट मिलेगा. 

  • गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा जो हाई परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशियंसी के साथ आएगा. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित है और यह वन यूआई 8 सॉफ्टवेयर के सात आएगा. 

  • इसमें 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा, जो हाई क्वालिटी फोटोज लेने में सक्षम होगा. इसके अलावा, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी होगा. फोल्डेबल स्क्रीन के नीचे एक बेहतर अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी होगा.

  • इसमें 4400 एमएएच की बैटरी होगी, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Galaxy Z Flip 7 और Z Flip 7 FE के संभावित फीचर्स:

सैमसंग Galaxy Z Flip 7 और Z Flip 7 FE भी लॉन्च करेगा. Z Flip 7 में 12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज विकल्प होंगे, जबकि Z Flip 7 FE में 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्प होंगे. Z Flip 7 FE की कीमत कम होगी, जिससे यह अधिक लोगों के लिए उपलब्ध होगा. सैमसंग का यह नया फोल्डेबल स्मार्टफोन यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगा जिसमें बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस और डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है.