menu-icon
India Daily

आ गया सबसे पतला फोन! Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy S25 Edge Launch: सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी की लेटेस्ट एस सीरीज का फोन है. यह सबसे पतले स्मार्टफोन्स में से एक है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और ऑफर्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy S25 Edge Launch
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy S25 Edge Launch: सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी की लेटेस्ट एस सीरीज का फोन है. यह सबसे पतले स्मार्टफोन्स में से एक है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. फोन में 3900 एमएएच की बैटरी दी है जो 25 वॉट पर चार्ज की जा सकती है. 

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की कीमत: फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत $1,099 (लगभग 93,300 रुपये) रखी गई है. इसके 512 जीबी स्टोरेज की कीमत  $1,219 (लगभग 1,03,500 रुपये) है. इसे 30 मई से टाइटेनियम आइसीब्लू, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलरवे में उपलब्ध कराया जाएगा. इसे जल्द ही भारत समेत अन्य मार्केट्स में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. 

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज के स्पेसिफिकेशन: 

यह ड्यूल सिम पर काम करता है. इसमें एंड्रॉइड 15 दिया गया है जिसकी पर वन यूआई 7 की स्किन मौजूद है. इसमें 6.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस (3120×1440 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डायनामिक एमोलेड 2एक्स स्क्रीन मौजूद है. इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 प्रोटेक्शन दी गई है. यह कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिप से लैस है. इसमें 12 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही इसमें 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. 

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही 3900 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट वायर्ड चार्जिंग दी गई है.