Ray-Ban Meta Glasses Launch: रे-बैन मेटा ग्लासेस भारत में लॉन्च हो गया है. इसे EssilorLuxottica की मदद से डेवलप किया गया है. ये स्मार्ट ग्लासेस 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर और माइक्रोफोन से लैस हैं जो यूजर्स को स्नैपशॉट/वीडियो कैप्चर करने, म्यूजिक सुनने और बातचीत करने में मदद करता है. इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमता भी दी गई है. इसकी कीमत 29,900 रुपये से शुरू होगी.
भारत में रे-बैन मेटा ग्लासेस की कीमत: इसकी कीमत शाइनी ब्लैक कलरवे में स्काईलर और वेफरर डिजाइन के लिए 29,900 रुपये से शुरू होती है. इसका वेफरर मैट ब्लैक ऑप्शन भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 32,100 रुपये है. वहीं, स्काईलर चाक ग्रे और वेफरर मैट ब्लैक डिजाइन की कीमत 35,700 रुपये है. इसे प्री-ऑर्डर भी किया जा सकता है. इसकी सेल 19 मई से शुरू होगी. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट समेत कई सनग्लास स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा.
रे-बैन मेटा ग्लास में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें एक कटआउट है जिसमें एक एलईडी लाइट लगाई गई है. वीडियो रिकॉर्डिंग लाइव होने पर एलईडी लाइट रिकॉर्डिंग इंडिकेटर के तौर पर काम करती है. इसमें 3024 x 4032 पिक्सल रेजोल्यूशन पर फोटो क्लिक कर सकते हैं. यह 60 सेकंड तक 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. यूजर्स मेटा व्यू ऐप के जरिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसमें कैमरा और पांच माइक सिस्टम है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एआर जेन1 प्लेटफॉर्म है और इसके साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है. मेटा के अनुसार, स्मार्ट ग्लास एक बार चार्ज करने पर चार घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसके साथ आईपीएक्स4 रेटिंग दी गई है.
मेटा ने अपने स्मार्ट ग्लास को लाइव एआई फीचर के साथ उपलब्ध कराया है. इसमें कैमरा दिया गया है जो रियल टाइम वीडियो फीड उपलब्ध कराएगा. हे मेटा बोलकर आप एआई को एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके जरिए आप स्पॉटिफाई, अमेजन म्यूजिक और एप्पल म्यूजिक जैसी ऐप्स के जरिए स्मार्ट ग्लास में म्यूजित चला सकते हैं.