menu-icon
India Daily

6000 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola Edge 60 Stylus, और भी ऑफर उपलब्ध

Motorola Edge 60 Stylus Discount: अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Motorola Edge 60 Stylus Discount
Courtesy: Motorola

 

Motorola Edge 60 Stylus Discount: अगर आप मोटोरोला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक कमाल का ऑफर लेकर आए हैं. फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल शुरू हो गई है और इसमें मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. इसे ₹28,999 के बजाय ₹22,999 में खरीदा जा सकेगा. 

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस पर मिल रहे ये ऑफर्स भी: अगर आप इसे और भी किफायती कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आपको ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसे हर महीने ₹711 देकर खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड या बजाज फिनसर्व अकाउंट है, तो यह ऑफर आपको मिल सकता है. वहीं, अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5% का कैशबैक दिया जाएगा. पुराने फोन को एक्सचेंज कर आपको ₹21,300 तक का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. 

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के फीचर्स:

फोन में स्टाइलिश इको-लेदर फिनिश है. यह आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिससे फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहता है. इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच पोलेड डिस्प्ले है जो स्मूथ और वाइब्रेंट स्क्रीन एक्सपीरियंस देता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट दिया गया है. साथ ही 8 जीबी की रैम दी गई है. फोन में 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. 

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.