menu-icon
India Daily

क्या ये फोन अंबूजा सीमेंट से बना है जो 13123 फीट की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटा?

Samsung Galaxy S24 Ultra इतना दमदार और मजबूत है कि वो 4000 मीटर से गिरने के बाद भी नहीं टूटा. एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें इस घटना के बारे में बताया गया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Samsung

Phone Dropped From 4000 Mtrs: जहां पहले के फोन्स एकदम नाजुक होते थे, मतलब गिरने से तुरंत ही टूट जाते थे. वहीं, Samsung के एक फोन ने कमाल कर दिखाया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक फोन 4000 मीटर यानी करीब 13123 फीट की ऊंचाई से गिर जाता है. इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी फोन को कुछ नहीं होता है. यह फोन और कोई नहीं बल्कि Samsung Galaxy S24 Ultra है. यह बेहद ही दमदार फोन है. इस फोन को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था और उसके बाद से यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है. 

क्या है वीडियो में: इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने जिनका नाम Frank Carballido है, एक वीडियो शेयर किया है. इसमें जब यूजर स्काई डाइविंग कर रहा था तब अचानक से उसकी जेब से फोन नीचे गिर गया. यह फोन 4000 मीटर की ऊंचाई से गिरा. ये फोन था Samsung Galaxy S24 Ultra. हम समझ सकते हैं कि फोन जब इतनी ऊंचाई से गिरा होगा तो यूजर को कैसा लगा होगा और इसके वापस मिलने की उम्मीद भी खत्म हो गई होगी. 

हुआ भी कुछ ऐसा ही. फोन आसानी से नहीं मिला. बहुत ढूंढना पड़ा. इसे ढूंढने के लिए यूजर को Find My Device फीचर की मदद लेनी पड़ी. इस फीचर की मदद से फोन को ट्रैक किया गया. फिर जब फोन मिला तो उस पर एक स्क्रैच तक नहीं आया. यह कंपनी का सबसे महंगा फोन है. देखें वीडियो.

Samsung Galaxy S24 Ultra है बेहद दमदार: इस फोन के डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन लेयर दी गई है. इसके डिस्प्ले को कॉर्निंग के नए गोरिल्ला आर्मर ग्लास से बनाया गया है जो पहले के वर्जन से 4 गुना ज्यादा मजबूत है. इसका आउटर हिस्सा टाइटेनियम के साथ बनाया गया है. यह टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है जो बेहद ही दमदार है. फोन को स्क्रैच रेस्सिटेंट से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर8 की प्रोटेक्शन दी गई है. साथ ही यह वॉटर और डस्ट रेस्सिटेंट है. टाइटेनियम के इस्तेमाल से डिवाइस के वजन पर ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ा है. इसका बैक पैनल फ्रॉस्टेड है. 


Icon News Hub