Samsung Galaxy M36 5G Launch: सैमसंग ने अपने मिड-रेंज सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Galaxy M36 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह नया फोन खासतौर से उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो बड़ी बैटरी, फास्ट परफॉर्मेंस और फीचर्स चाहते हैं. यह फोन कंपनी की एम सीरीज के तहत पेश किया गया है. इस फोन की कीमत 17,000 रुपये से कम है. इस फोन की कीमत क्या है और इनके साथ क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
Samsung Galaxy M36 5G की कीमत और ऑफर्स: यह फोन एक ही वेरिएंट में आता है जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 16,499 रुपये है. इसे 12 जुलाई से खरीदा जा सकेगा. इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. अगर आप आईसीआईसी बैंक यूजर्स हैं तो आपको 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एसएमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसका स्लिम बेजल डिजाइन और मेटालिक फिनिश इसे एक प्रीमियम लुक देता है. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का डिजाइन और भी कमाल का लगता है. यह फोन सैमसंग एक्सीनोस 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें एंड्रॉइड 14 दिया गया है जो वनयूआई 3.1 पर काम करता है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसमें गूगल जैमिनी लाइव और अन्य एआई-बेस्ड फीचर्स मौजूद हैं. इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो दो दिन तक के बैकअप देने का वादा करती है. इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 13 5जी बैंड, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, डॉल्बी एटमस और आईपी67 वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं.