Samsung Galaxy M17 5G India Launch Price: सैमसंग गैलेक्सी M17 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसे कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट पर उपलब्ध करा रही है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स क्या हैं.
सैमसंग गैलेक्सी M17 5G की कीमत: इस फोन को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. पहला वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 12,499 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 6GB रैम और और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं, 8GB रैम और 128GB की कीमत 15,499 रुपये होगी.
इन फोन्स के साथ चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर तीन महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जाएगा. इसकी सेल 13 अक्टूबर से अमेजन, कंपनी की वेबसाइट और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी. इसे मूनलाइट सिल्वर और सैफायर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा.
यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉइड 15-आधारित वन UI 7 पर चलता है. इसमें 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स की है. इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन एक्सीनोस 1330 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाले कई टूल्स भी हैं, जैसे सर्कल टू सर्च विद गूगल और जेमिनी लाइव. यह ऑन-डिवाइस वॉयस मेल, सैमसंग नॉक्स वॉल्ट, वॉयस फोकस और सैमसंग वॉलेट को भी सपोर्ट करता है.
सैमसंग गैलेक्सी M17 5G धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, NFC और वाई-फाई को सपोर्ट करता है. इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है.