menu-icon
India Daily

Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G लॉन्च, एक बार के चार्ज में 21 घंटे तक देख पाएंगे वीडियो

Samsung Galaxy A25 5G and Galaxy A15 5G Launch: सैमसंग ने भारत में Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है. 

Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G लॉन्च, एक बार के चार्ज में 21 घंटे तक देख पाएंगे वीडियो

हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy A25 5G हुआ लॉन्च
  • Galaxy A15 5G ने भी दी दस्तक

Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G को भारत में लॉन्च किया गया है. लेटेस्ट A सीरीज में यूजर्स को 6.5 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. जहां Galaxy A25 5G में एक्सीनोस 1280 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Galaxy A15 5G में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही फोन्स वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आती है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स. 

Samsung Galaxy A25 5G, Galaxy A15 5G की भारत में कीमत:
Galaxy A15 5G की बात करें तो इसे ब्लू ब्लैक, ब्लू, लाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है। इसके साथ SBI कार्ड के जरिए 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 

Galaxy A25 5G की बात करें तो इसे ब्लू ब्लैक, ब्लू, येलो कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इसके साथ SBI कार्ड के जरिए 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 

Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G को रिटेल स्टोर, Samsung.com समेत सभी ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 1 जनवरी 2024 से शुरू होगी। 

Samsung Galaxy A25 5G, Galaxy A15 5G के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल-सिम पर काम करता है. ये दोनों ही एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5 पर काम करते हैं. इनके साथ 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल तक OS अपग्रेड का वादा किया गया है. 

Galaxy A25 5G में 6.5 इंच FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2408 है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस है. Galaxy A15 5G की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. डिस्प्ले का साइज एक जैसा ही है. 

Galaxy A25 5G ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 1280 प्रोसेसर से लैस है जिसमें 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. वहीं, Galaxy A15 5G में ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है जिसके साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. 

दोनों मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Galaxy A25 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. Galaxy A15 5G की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. 

Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. A25 में डॉल्बी एटमॉस स्पीकर हैं. दोनों में ही फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं. 

Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G में 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी ने दावा किया है कि इन फोन्स को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकते हैं.