नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने घोषणा कर बताया है कि वो जल्द ही Realme P4 Power 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. यह घोषणा तब की गई जब कंपनी ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Realme P सीरीज के एक स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की. हालांकि, यहां यह नहीं बताया गया है कि फोन का नाम क्या होगा, लेकिन अटकलें इसी फोन की ही लगाई जा रही हैं.
कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने खुलासा कर बताया है कि यह माइक्रोसाइट अपकमिंग Realme P4 Power 5G की है. स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में भी बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हैंडसेट में 10000mAh की बैटरी होगी.
एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है कि Realme ग्लोबल के हेड ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग, फ्रांसिस वोंग ने घोषणा कर बताया है कि Realme P सीरीज के फोन के लिए जो डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई गई है, वह Realme P4 Power 5G के लिए है. इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने आने वाले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में भी बताया है.
Talking about the phone you just saw yesterday. #realmeP4Power pic.twitter.com/uKtYN665fj
— Francis Wong (王硕) (@FrancisRealme) January 15, 2026
Realme P4 Power 5G के फीचर्स को लेकर बात करें तो एक बार चार्ज करने पर इस फोन की बैटरी 1.5 दिन तक चलती है. एग्जीक्यूटिव ने दावा कर बताया है कि यह स्मार्टफोन 10 प्रतिशत बैटरी पर भी टेम्प्रेचर को बनाए रखेगा. यह बाईपास चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 27W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी करेगा. इसका चिपसेट, बैटरी कैपेसिटी, डिजाइन, कलर, कीमत और लॉन्च की सही तारीख शामिल है. इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
Realme P सीरीज फोन का मॉडल नंबर RMX5107 है. इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से मंजूरी से मिली है. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय मार्केट में Realme P4 Power 5G के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 10000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन शूटर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा.