मुंबई: सनी देओल की मल्टी-स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह देखते ही फैंस में जोश भर गया है. टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. 1997 की क्लासिक 'बॉर्डर' की सीक्वल होने के कारण इस पर सबकी नजर थी और ट्रेलर ने उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर थिएटर्स में रिलीज होगी.
ट्रेलर में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर के रोल में कमाल कर रहे हैं, जो रियल लाइफ आर्मी ऑफिसर मेजर जनरल हरदेव सिंह कलेर से इंस्पायर्ड है. सनी की दहाड़ती आवाज में डायलॉग जैसे "है जुर्रत..." और कमांडिंग लुक देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वे बैटालियन के हेड के तौर पर ग्राउंड ऑपरेशंस लीड करते नजर आते हैं, जहां एक्शन, इमोशंस और पैट्रियॉटिज्म का तड़का है.
ट्रेलर में इंडो-पाक वॉर (1971) की बैकग्राउंड में भारत की बहादुरी दिखाई गई है, जो दर्शकों को सीधे थिएटर में खींच लेगी. ट्रेलर में अन्य स्टार्स भी कमाल के हैं. वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया (PVC) के रोल में ग्राउंड पर दुश्मन से भिड़ते दिखे हैं, उनका थंडरस स्पिरिट और फाइटिंग स्टाइल फैंस को पसंद आ रहा है. दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों (PVC) के किरदार में एयर फोर्स के हीरो बने हैं, जहां एरियल कॉम्बैट के सीन काफी इंटेंस हैं.
अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर जोसेफ नोरोन्हा के रूप में नेवी की कमान संभालते नजर आए, जो सी-ऑपरेशंस को हैंडल करते हैं. तीनों ब्रांचेज - आर्मी, एयर फोर्स और नेवी - की कहानी को एक साथ जोड़ा गया है, जो फिल्म को और ग्रैंड बनाता है. डायरेक्टर अनुराग सिंह ने इस ट्रेलर में हाई-ऑक्टेन एक्शन, VFX, साउंड डिजाइन और सिनेमेटोग्राफी का शानदार इस्तेमाल किया है.
ट्रेलर में पैट्रियॉटिज्म, लव, लॉस और सैक्रिफाइस के इमोशंस भी भरे पड़े हैं. कई डायलॉग्स और सीन ऐसे हैं जो थिएटर में व्हिसल और तालियों की गूंज सुनाई देंगे. प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने इसे T-Series और JP Films के बैनर तले बनाया है. फिल्म में मोना सिंह, सोनम बजवा, अन्या सिंह और मेधा राना जैसे कलाकार भी हैं. 'बॉर्डर 2' 1971 के युद्ध की कहानी है, जहां युवा फाइटर्स अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देते हैं.