menu-icon
India Daily

12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 8 हजार रुपये से कम में आने वाला भारत का पहला फोन होगा itel A70

itel A70 to Launch India: भारतीय मार्केट में itel A70 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है. चलिए जानते हैं इस फोन की सभी संभावित डिटेल्स.

Shilpa Srivastava
12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 8 हजार रुपये से कम में आने वाला भारत का पहला फोन होगा itel A70

हाइलाइट्स

  • itel A70 होगा लॉन्च
  • 8 हजार रुपये की रेंज में देगा दस्तक

itel A70 to Launch India: itel जल्द ही भारत में A70 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इस फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इस फोन को बजट सेगमेंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है. कंपनी ने कहा है कि फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए जा सकते हैं जो इसे बजट सेगमेंट में एक दमदार विकल्प बना सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस मेमोरी फीचर के साथ यह इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है. 

itel A70 की रेंडर इमेज: 
Itel के सोशल मीडिया पेजेज और रेंडर इमेजेज से यह हिंट मिला है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन भारत का पहला फोन होगा जो 8 जीबी रैम और 4 जीबी वर्चुअल रैम समेत 256 जीबी स्टोरेज के साथ 8 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जाएगा. सिर्फ यही नहीं, एक और वेरिएंट में फोन लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 4+8 रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा. 

itel A70 की संभावित डिटेल्स:
कंपनी के अनुसार, itel A70 के डिजाइन की बात करें तो यह मार्वल और स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. यह स्टाइलिश और स्लीक लुक में पेश किया जा सकता है. इस फोन को Gen Z यूजर्स को देखते हुए ही लॉन्च किया जाएगा. 

Itel की A सीरीज बजट सेगमेंट में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ शानदार फीचर्स वाले फोन उपलब्ध कराए जाते हैं. itel A70 की बात करें तो यह फोन स्टाइल और फीचर्स का परफेक्ट कॉम्बो होगा. यह बजट स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. 

10,000 रुपये के स्मार्टफोन सेगमेंट में A सीरीज वाला स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प बनकर उभर सकता है. अगर आप एक एंट्री-लेवल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और फीचर्स भी अच्छे चाहिए तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.