सेना दिवस (15 जनवरी, गुरुवार) के मौके पर भारतीय सेना ने पिछले साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें भारतीय सेना के हवाई हमलों में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों, एयरबेस, रडार सिस्टम को नेस्तनाबूद किए जाने की झलक दिखाई गई है. करीब 3 मिनट लंबे इस वीडियो की शुरुआत भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों से होती है जिसमें 2001 का संसद हमला, 2002 का अक्षरधाम हमला, 2008 का मुंबई हमला, 2016 का उरी हमला, 2019 का पुलवामा अटैक और 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र है. इसके बाद वीडियो में भारत द्वारा इन हमलों के खिलाफ की गई सटीक और अचूक कार्रवाइयों को दिखाया गया है.
वीडियो में दिखाया गया है कि 7 मई 2025 की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने एक साथ और पूरी सटीकता के साथ सीमा पार मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. ये कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई थी. सेना का कहना है कि यह मिशन बेहद योजनाबद्ध और लक्ष्य पर केंद्रित था.
वीडियो में यह भी संकेत दिया गया है कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए और सीमा के पास मौजूद सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. बाद में पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और प्रमुख एयरबेस को भी नष्ट किया गया.
वीडियो के अंत में दुश्मनों के लिए कड़ा संदेश दिया गया है—
“हमारे दुश्मनों के लिए चेतावनी. कायरता की कीमत चुकानी होगी.” यह वीडियो न सिर्फ भारतीय सेना की ताकत और तैयारी को दिखाता है, बल्कि यह भी साफ करता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अब किसी भी सूरत में नरमी नहीं बरतेगा.
#ArmyDay 2026
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) January 15, 2026
ऑपरेशन सिंदूर 🇮🇳
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने अदम्य साहस, पराक्रम और अटूट संकल्प के साथ इतिहास रचा।
आर्मी डे परेड, जयपुर में प्रदर्शित इस लघु फ़िल्म के माध्यम से वीरता की इस प्रेरक गाथा को देखें।#ADP2026@DefenceMinIndia@HQ_IDS_India… pic.twitter.com/HliHsaRbFd
पहलगाम में धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. सरकार ने इसे सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश बताया था. इस ऑपरेशन में सौ से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था.