menu-icon
India Daily

भारतीय सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो, दिखाई पाकिस्तान की तबाही

करीब 3 मिनट लंबे इस वीडियो की शुरुआत भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों से होती है जिसमें 2001 का संसद हमला, 2002 का अक्षरधाम हमला, 2008 का मुंबई हमला, 2016 का उरी हमला, 2019 का पुलवामा अटैक और 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
भारतीय सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो, दिखाई पाकिस्तान की तबाही
Courtesy: x

सेना दिवस (15 जनवरी, गुरुवार) के मौके पर भारतीय सेना ने पिछले साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें भारतीय सेना के हवाई हमलों में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों, एयरबेस, रडार सिस्टम को नेस्तनाबूद किए जाने की झलक दिखाई गई है. करीब 3 मिनट लंबे इस वीडियो की शुरुआत भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों से होती है जिसमें 2001 का संसद हमला, 2002 का अक्षरधाम हमला, 2008 का मुंबई हमला, 2016 का उरी हमला, 2019 का पुलवामा अटैक और 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र है. इसके बाद वीडियो में भारत द्वारा इन हमलों के खिलाफ की गई सटीक और अचूक कार्रवाइयों को दिखाया गया है.

7 मई 2025 की रात क्या हुआ

वीडियो में दिखाया गया है कि 7 मई 2025 की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने एक साथ और पूरी सटीकता के साथ सीमा पार मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. ये कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई थी. सेना का कहना है कि यह मिशन बेहद योजनाबद्ध और लक्ष्य पर केंद्रित था.

पाकिस्तानी गोलाबारी और भारत की जवाबी कार्रवाई

वीडियो में यह भी संकेत दिया गया है कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए और सीमा के पास मौजूद सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. बाद में पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और प्रमुख एयरबेस को भी नष्ट किया गया.

वीडियो का सख्त और साफ संदेश

वीडियो के अंत में दुश्मनों के लिए कड़ा संदेश दिया गया है—
“हमारे दुश्मनों के लिए चेतावनी. कायरता की कीमत चुकानी होगी.” यह वीडियो न सिर्फ भारतीय सेना की ताकत और तैयारी को दिखाता है, बल्कि यह भी साफ करता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अब किसी भी सूरत में नरमी नहीं बरतेगा.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम में धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. सरकार ने इसे सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश बताया था. इस ऑपरेशन में सौ से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था.