Tech Tips: जब भी हम नया स्मार्टफोन या कोई गैजेट खरीदते हैं, तो उसे निकालने के बाद अक्सर उसका डिब्बा फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करना एक बड़ी गलती हो सकती है. स्मार्टफोन का डिब्बा संभालकर रखने के कई फायदे हैं और इसे फेंकने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. आइए जानें कि डिब्बा क्यों बचाकर रखना चाहिए:
1. रीसेल वैल्यू बढ़ाने में मददगार: अगर आप कभी आगे चलकर अपना फोन बेचना चाहते हैं, तो उसके साथ ओरिजिनल डिब्बा होना बेहद फायदेमंद हो सकता है. खरीदार उन फोनों को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, जिनके पास उनका ओरिजिनल बॉक्स और एक्सेसरीज मौजूद हों. इससे आपको बेहतर कीमत मिलती है.
2. वारंटी क्लेम में मददगार: फोन की वारंटी क्लेम करते समय अक्सर ओरिजिनल बॉक्स और बिल की जरूरत होती है. डिब्बे पर लिखा सीरियल नंबर और IMEI नंबर डिवाइस से मेल खाता है, जिससे वारंटी क्लेम करना आसान हो जाता है.
3. एक्सेसरीज को सुरक्षित रखने के लिए: स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले चार्जर, ईयरफोन या अन्य सामान को सही और सुरक्षित रखने के लिए डिब्बा एक अच्छा ऑप्शन है.
4. रिपेयरिंग के दौरान मददगार: फोन रिपेयरिंग के समय सर्विस सेंटर कभी-कभी ओरिजिनल पैकेजिंग मांग सकते हैं, खासकर जब फोन को शिप करना हो. ऐसे में डिब्बा होना आपके लिए फायदेमंद होता है.
5. पर्यावरण के लिए बेहतर: डिब्बे को फेंकने से यह कचरे में बदल सकता है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है. इसे संभालकर रखना या सही तरीके से रीसायकल करना बेहतर विकल्प है.
बिना डिब्बे के वारंटी क्लेम करना मुश्किल हो सकता है.
डिब्बा न होने पर फोन की कीमत कम मिलती है.
डिब्बे पर IMEI और सीरियल नंबर जैसी जरूरी जानकारी होती है, जो खो सकती है.
इसलिए स्मार्टफोन का डिब्बा संभालकर रखना समझदारी है. अगर इसे फेंकना जरूरी हो, तो सही तरीके से रीसायकल करें.