menu-icon
India Daily

Redmi 5G Smartphone: 8499 रुपये में लॉन्च हुआ Redmi A4 5G, फीचर्स हैं तगड़े

Redmi 5G Smartphone: मार्केट में एक नया फोन लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है. इस फोन में कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं और इस फोन का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है.

Shilpa Shrivastava
Redmi 5G Smartphone: 8499 रुपये में लॉन्च हुआ Redmi A4 5G, फीचर्स हैं तगड़े
Courtesy: Amazon

Redmi 5G Smartphone: Redmi A4 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस फोन की कीमत 8,499 रुपये है. बजट रेंज में इसे भारत में उपलब्ध कराया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें 5160mAh की बैटरी दी गई है जिसे 18W पर चार्ज किया जा सकता है. यह कंपनी के HyperOS स्किन के साथ Android 14 पर चलता है. फोन की कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है. 

Redmi A4 5G की कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के लिए 8,499 रुपये है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. यह स्पार्कल पर्पल और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी पहली सेल 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी.

Redmi A4 5G के फीचर्स: 

इसमें 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसके साथ 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इस फोन पर प्रीमियम हेलो ग्लास सैंडविच डिजाइन के साथ बनाया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल कैमरा दिया गया है. इसमें टाइम-लैप्स, पोट्रेट मोड, 10x जूम सपोर्ट करता है. सेकेंडरी सेंसर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिाय गया है. फोन में 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह फोन क्वालकॉम स्नैड्रैगन 4एस जेन 2 5जी प्रोसेसर दिया गया है जिससे मल्टीटास्किंग आसान रहेगी. यह भारत का पहला और अकेला फोन है जो इस प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में 4 जीबी रैम दी गई है जिसे 4 जीबी वर्चुअल रैम के साथ बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन हाइपरओएस पर आधारित एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा.  इसके साथ 2 साल का एंड्रॉइड अपडेट दिया गया है. 

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के बारे में बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं. इसमें बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। धूल और स्पैलेशेज रेस्सिटेंट के लिए यहर फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है.