menu-icon
India Daily

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को मिली रातभर की छूट, महाराष्ट्र में होटल-रेस्टोरे सुबह तक खुलेंगे

महाराष्ट्र सरकार ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बड़ा और अहम फैसला लिया है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को मिली रातभर की छूट, महाराष्ट्र में होटल-रेस्टोरे सुबह तक खुलेंगे
Courtesy: X

नई दिल्ली : भारत समेत पूरी दुनिया में नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह चरम पर है। लोग 2026 के आगमन को खास बनाने के लिए जश्न की तैयारियों में जुटे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. सरकार ने राज्यभर में होटल, रेस्टोरेंट और आर्केस्ट्रा बार को 31 दिसंबर की रात सुबह 5 बजे तक खुले रखने की अनुमति दे दी है.

सरकार ने विशेष रियायत दी

सरकारी आदेश के अनुसार यह छूट उन सभी प्रतिष्ठानों पर लागू होगी, जिनके पास वैध एक्साइज लाइसेंस है और जो शराब परोसते हैं. इससे पहले इन प्रतिष्ठानों को निर्धारित समय सीमा से आगे संचालन की अनुमति नहीं होती थी, लेकिन नए साल के मौके पर सरकार ने विशेष रियायत दी है. माना जा रहा है कि इस फैसले से न केवल लोगों को जश्न मनाने की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी बड़ा फायदा होगा.

बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आतें हैं

राज्य सरकार का कहना है कि नए साल के दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक महाराष्ट्र पहुंचते हैं. ऐसे में होटल, रेस्टोरेंट और बार के संचालन का समय बढ़ाने से आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी. खासकर मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक जैसे बड़े शहरों में न्यू ईयर नाइट पर भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

कानून-व्यवस्था और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि विस्तारित समय के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रमुख इलाकों, पार्टी हॉटस्पॉट्स और पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. ड्रिंक एंड ड्राइव जैसी घटनाओं पर सख्त नजर रखने के लिए विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

डिजिटल और सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां युवा वर्ग इस फैसले से काफी उत्साहित नजर आ रहा है, वहीं कुछ लोग सुरक्षा और शोर-शराबे को लेकर चिंता भी जता रहे हैं. कुल मिलाकर, महाराष्ट्र सरकार का यह कदम नए साल के जश्न को और खास बनाने के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देने वाला माना जा रहा है.