menu-icon
India Daily

स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इतिहास रच दिया. एक विकेट लेते ही दीप्ति शर्मा महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. 

Anuj
Edited By: Anuj
स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इतिहास रच दिया. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में केवल 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया. एक विकेट लेते ही दीप्ति शर्मा महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. 

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज गेंदबाज मेगन शूट के नाम 151 विकेट दर्ज थे. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने अपना 152वां टी-20 इंटरनेशनल विकेट हासिल किया और मेगन शूट को पीछे छोड़ दिया. अब दीप्ति शर्मा इस फॉर्मेट में दुनिया की सबसे सफल गेंदबाजों में सबसे आगे हैं. 

विमेंस टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 5 गेंदबाज

दीप्ति शर्मा (भारत)- 152
मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया)- 151
निदा डार (पाकिस्तान)- 144
हेनरीट इशिम्वे (रवांडा)-144
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)- 142

झूलन गोस्वामी पहले स्थान पर कायम

विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दीप्ति शर्मा तीसरे नंबर पर है. भारत की पूर्व स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी इस सूची में पहले स्थान पर हैं, उन्होंने कुल 355 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की कैथरीन साइवर ब्रंट 335 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि दीप्ति शर्मा ने कुल 334 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी (331 विकेट) को पीछे छोड़ा था. इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन के नाम 323 विकेट दर्ज है.

श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप

वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में 15 रन से जीत दर्ज की और सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने इतिहास रच दिया, क्योंकि यह तीसरी बार है, जब भारतीय महिला टीम ने किसी टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले भारत वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ भी इसी अंतर से सीरीज जीत चुका है