menu-icon
India Daily

GOT लवर्स के लिए तोहफा, लॉन्च हुआ Realme 15 Pro Game of Thrones Edition

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition India Launch: इस फोन को आज दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. सा कहा जा रहा है कि इसमें वही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन होंगे, लेकिन HBO के गेम ऑफ थ्रोन्स शो पर आधारित कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme 15 Pro Game of Thrones Edition India Launch
Courtesy: Realme

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition India Launch: Realme 15 Pro Game of Thrones Edition को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया. यह Realme 15 Pro 5G के लिमिटेड एडिशन वेरिएंट के तौर पर पेश किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें वही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन होंगे. लेकिन HBO के गेम ऑफ थ्रोन्स शो पर आधारित कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. 

Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Edition आज दोपहर 2:30 बजे लॉन्च किया गया. कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि वो अपनी आधिकारिक वेबसाइट, YouTube चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर हैंडसेट के लॉन्च के लिए एक डेडिकेटड लाइवस्ट्रीम आयोजित करेगी.

क्या होगा इस फोन में खास:

भारत में Realme 15 Pro 5G की कीमत 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए 44999 रुपये है. 

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition के फीचर्स:

डिजाइन के मामले में यह काफी स्टाइलिश होगा. सोशल मीडिया पर लीक हुई फोटोज के अनुसार, तीनों लेंस के चारों तरफ लेंस रिंग, कैमरा डेको में गेम ऑफ थ्रोन्स की ब्रांडिंग दी जाएगी. वहीं, फोन के नीचे के हिस्से पर  हाउस टार्गैरियन का साइन हो सकता है. 

बाकी के फीचर्स पहले जैसे होने की ही उम्मीद है. रियलमी 15 प्रो 5जी में 6.8 इंच की 1.5K (2800x1280 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी जाएगी. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा. इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है. साथ ही पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर, 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक स्टोरेज से लैस हो सकती है. 

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition एंड्रॉइड 15 पर आधारित Realme UI 6 पर काम करता है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 50 मेगापिक्सल का  अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. इसमें सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके साथ ही फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है.