Rakshabandhan Gifting Idea: रक्षाबंधन आने ही वाला है. अगर आपने अभी तक अपनी बहन के लिए कोई अच्छा गिफ्ट नहीं लिया है तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स बता रहे हैं. अगर आपकी बहन को ईयरबड्स का शौक है और उसके ईयरबड्स बहुत ज्यादा पुराने हो गए हैं तो अमेजन पर कई अच्छे ऑप्शन्स हैं जिनकी साउंड क्वालिटी कमाल की है. साथ ही कनेक्टिविटी के मामले में भी ये आपको काफी पसंद आएंगे.
यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट बता रहे हैं जिनमें pTron Zenbuds 1 V2, truke Buds Liberty Open Ear Wireless Earbuds और OnePlus Buds 3 शामिल हैं.
इसकी कीमत 3,999 रुपये से गिरकर 1,473 रुपये हो गई है. इसे 134 रुपये की EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा 32dB का नॉइस लेवल सपोर्ट दिया गया है. इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ ट्रांसपेरेसी मोड भी दिया गया है. इसके अलावा क्वाड माइक ईएनसी कॉल्स की सुविधा भी है. इसमें 40 घंटे का प्लेटाइम और टाइप-सी चार्जिंग उपलब्ध कराई गई है. इस ईयरबड में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है जिससे यह आसानी से फोन से कनेक्ट हो जाता है.
इसकी कीमत 6,999 रुपये से गिरकर 1,799 रुपये हो गई है. इसे 88 रुपये की EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. यह ओपन ईयर वायरलेस ईयरबड्स हैं जिनका ऑडियो एक्सपीरियंस कमाल का है. ये 60 घंटे का प्लेटाइम देने में सक्षम हैं. साथ ही इनमें क्रिस्टल क्लियर कॉल्स की सुविधा दी गई है. इसमें फास्ट चार्जिंग और ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है जिससे यह आसानी से डिवाइसेज से कनेक्ट हो जाता है.
इसकी कीमत 6,499 रुपये से गिरकर 5,498 रुपये हो गई है. इसे 267 रुपये की EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. यह इन-ईयर टीडब्ल्यूएस ब्लूटूथ ईयरबड्स हैं जो 49dB तक स्मार्ट एडेप्टिव नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा देता है. वहीं, स्लाइडिंग वॉल्यूम कंट्रोल भी दिया गया है. 10 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे की फास्ट चार्जिंग सुविधा दी जाती है. इसके साथ 44 घंटे तक का टाइम दिया गया है.