ईयरबड्स कर देंगे आपको बहरा! बचना है तो करें ये काम


India Daily Live
2024/08/16 12:30:24 IST

अति है बुरी

    ईयरफोन्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल आपके कान खराब कर सकता है.

Credit: Canva

कान हो सकते हैं खराब

    इससे कान की कई बीमारियां हो सकती हैं जिससे आपको कई दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं.

Credit: Canva

हियरिंग प्रॉब्लम

    ज्यादा देकर तक म्यूजिक सुनने आपके सुनने की क्षमता को नुकसान पहुंच सकता है.

Credit: Canva

ईयर वैक्स

    इन का इस्तेमाल ईयरवैक्स को कानों के और अंदर गहराई तक ले जाता है जिससे बिल्डअप या ब्लॉकेज की दिक्कत हो सकती है.

Credit: Canva

एलर्जी

    अगर ईयरबड्स को किसी के साथ शेयर किया या उसे साफ नहीं किया तो कान में इंफेक्शन होने की दिक्कत आ सकती है.

Credit: Canva

कानों में दर्द

    ईयरबड्स को गलत तरह से लगाने पर कानों में दर्द हो सकता है.

Credit: Canva

टिनिटस

    ज्यादा आवाज में म्यूजिक सुनने के चलते कानों में टिनिटस हो सकता है यानि की कान बजना शुरू कर देते हैं.

Credit: Canva

लत

    इन्हें ज्यादा इस्तेमाल करने से ईयरबड्स की लत लग सकती है.

Credit: Canva

चक्कर आना

    बहुत तेज आवाज में गाने सुुनने से लेकर लगातार गाने सुनने तक आपको चक्कर आने की परेशानी हो सकती है.

Credit: Canva
More Stories