menu-icon
India Daily

आज भारत में लॉन्च होगी Oppo Reno 15 Series 5G, जानें क्या होगी खासियत

ओप्पो रेनो 15 सीरीज 5G को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में क्या-क्या फीचर्स दिए जाएंगे, चलिए जानते हैं.

Shilpa Shrivastava
आज भारत में लॉन्च होगी Oppo Reno 15 Series 5G, जानें क्या होगी खासियत
Courtesy: Oppo

नई दिल्ली: ओप्पो रेनो 15 सीरीज 5G आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन के लॉन्च को लेकर कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है. 2025 के रेनो 14 के सक्सेसर के तौर पर इस सीरीज को लॉन्च किया जा रहा है. इस सीरीज के तहत ओप्पो रेनो 15, रेनो 15 प्रो और नया रेनो 15 प्रो मिनी लॉन्च होगा. कंपनी ने बताया है कि रेनो 15 सीरीज डिजाइन और AI-एन्हांस्ड फोटोग्राफी पर खास ध्यान देगी.

ओप्पो रेनो 15 सीरीज 5G आज भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर होगी. कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंडर्ड ओप्पो रेनो 15 की कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है. वहीं, रेनो 15 प्रो मिनी की कीमत 40,000 रुपये से कम हो सकती है. इसके अलावा रेनो 15 प्रो की कीमत रेनो 14 प्रो से ज्यादा होने की उम्मीद है.

किन कलर्स में पेश होगी रेनो 15 सीरीज: 

रेनो 15 प्रो को कोकोआ ब्राउन और सनसेट गोल्ड कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, रेनो 15 प्रो मिनी को कोकोआ ब्राउन और ग्लेशियर व्हाइट शेड्स में पेश किया जाएगा. स्टैंडर्ड ओप्पो रेनो 15 ग्लेशियर व्हाइट, ट्वाइलाइट ब्लू और ऑरोरा ब्लू फिनिश में रिलीज होगा. बता दें कि यह सीरीज फ्लिपकार्ट, अमेजन और ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.

ओप्पो रेनो 15 सीरीज 5G के संभावित फीचर्स: 

ओप्पो रेनो 15 सीरीज 5G में रीडिजाइन कैमरा आईलैंड दिए जाने की उम्मीद है. इस फोन में लेंस प्लेसमेंट पिछले प्रो iPhone मॉडल जैसा होगा. इसके साथ ही सभी मॉडल एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आएंगे. इसका एक टीजर भी जारी किया गया था. इसके अनुसार, Oppo Reno 15 Pro में 95.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन दी गई है. इसके साथ ही 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा. 

Reno 15 Pro Mini में 93.35% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन दी गई है. इस फोन में 6.32 इंच एमोलेड स्क्रीन दी जाएगी. फोन के स्टैंडर्ड मॉडल में 93.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i कोटिंग के साथ 6.59 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने की बात कही गई है. Reno 15 Pro और Pro मिनी मॉडल डायमेंसिटी 8450 SoC से लैस होंगे. वहीं, Reno 15 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट दिया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉइड 16 पर काम करेगा. 

कैसा होगा कैमरा:

Oppo Reno 15 Pro 5G और Reno 15 Pro Mini 5G में 200 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है. स्टैंडर्ड Reno 15 5G में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का 3.5x टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरा दिया जा सकता है. 

Oppo Reno 15 में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. वहीं, Pro और Pro मिनी वेरिएंट में 80W वायर्ड चार्जिंग क्षमता के साथ 6200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.