नई दिल्ली: मोटोरोला ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में मोटोरोला सिग्नेचर फोन लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की लेटेस्ट हैंडसेट नई मोटोरोला सिग्नेचर सीरीज का पहला प्रोडक्ट है, जिसमें कंटूर्ड डिजाइन, एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम और टवील लिनन से प्रेरित टेक्सचर हैं. इस फोन में 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है.
मोटोरोला सिग्नेचर की कीमत की बात करें तो इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 899.99 (लगभग 82,000 रुपये) है. यह एकमात्र वेरिएंट में ही उपलब्ध कराया गया है. इसे पैंटोन कार्बन और पैंटोन मार्टिनी ऑलिव कलर में उपलब्ध कराया गया है. इसे आने वाले महीनों में मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक क्षेत्रों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
यह ड्यूल सिम पर काम करता है. यह एंड्रॉइड 16 पर आधारित हेलो UI पर काम करता है. यह हैंडसेट ऑन-डिमांड व्हाइट-ग्लव असिस्टेंस के साथ भी आएगा. इसमें 6.8 इंच सुपर एचडी एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज है. फोन का पैनल कलर और स्किन टोन सटीकता के लिए पैंटोन-वैलिडेटेड बताया गया है.
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट से लैस है. इसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है. इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सपोर्ट और ThinkShield टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं.
मोटोरोला सिग्नेचर फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें Sony LYTIA 828 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी दिया गया है. वहीं, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है. फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA 500 सेंसर दिया गया है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6, 5G, 4G एलटीई, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं. फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69-रेटिंग दी गई है. इसमें 5200 एमएएच की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 90W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 50W टर्बोपावर वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.