menu-icon
India Daily

लॉन्च से पहले Oppo Reno 15 सीरीज की डिटेल्स लीक, जानें क्या होगा खास

ओप्पो रेनो 15 सीरीज को चीन में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इसके लॉन्च से पहले फोन की कई डिटेल्स सामने आ गई हैं. चलिए जानते हैं इस सीरीज की डिटेल्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oppo Reno 15 Series India Daily Live
Courtesy: Oppo

नई दिल्ली: ओप्पो रेनो 15 सीरीज कुछ ही दिनों में चीन में लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज को चीन में ओप्पो की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इस फोन की रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स का पता चलता है. इस फोन के दोनों वेरिएंट्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि कंपनी एक कॉम्पैक्ट वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम रेनो 15C हो सकता है.

ओप्पो रेनो 15 सीरीज की कीमत: इस नई सीरीज के तहत ओप्पो रेनो 15 और रेनो 15 प्रो लॉन्च किया जाएगा. चीनी वेबसाइट पर इसे लिस्ट कर दिया गया है. ओप्पो रेनो 15 प्रो के बेस वेरिएंट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी. वहीं, इसके हाई-एंड वेरिएंट में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी. इसके अलावा 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है. इसका एक और मॉडल होगा जिसमें 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज होगी. 

ओप्पो रेनो 15 की बात करें तो इसे 5 वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा. यह फोन 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. अन्य वेरिएंट में 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज शामिल होंगे. वहीं, ओप्पो रेनो 15 के टॉप-एंड वेरिएंट में प्रो मॉडल की तरह ही 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज होगी.

ओप्पो रेनो 15 सीरीज के कलर की डिटेल्स:

ओप्पो रेनो 15 प्रो को स्टारलाइट बो, हनी गोल्ड और कैनेल ब्राउन कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं, रेनो 15 का स्टैंडर्ड मॉडल ऑरोरा ब्लू, स्टारलाइट बो और कैनेल ब्राउन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. लिस्टिंग के अनुसार, यह फोन स्टारलाइट बो सॉन्ग यूकी कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. 

क्या होंगे संभावित फीचर्स: 

ओप्पो रेनो 15 में 1.5K (1272x2772 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 1.15 मिमी मोटे बेजेल्स वाला 6.78 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें मेटल फ्रेम दिया जा सकता है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है. 

ओप्पो रेनो 15 प्रो में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा. इसमें 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6500mAh की बैटरी होने की बात कही गई है.