menu-icon
India Daily

खत्म हुआ इंतजार, भारत में Oppo Find X8 और Find X8 Pro ने दी दस्तक

Oppo Find X8 And Find X8 Pro: Oppo Find X8 सीरीज को आखिरकार भारत में पेश कर दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है. इमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो प्रीमियम और फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oppo Find X8 And Find X8 Pro
Courtesy: Oppo

Oppo Find X8 And Find X8 Pro: Oppo Find X8 सीरीज को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया, जो देश में मीडियाटेक के डाइमेंशन 9400 चिपसेट वाले पहले स्मार्टफोन हैं. इस लाइनअप में Oppo Find X8 और Oppo Find X8 प्रो शामिल हैं, और दोनों मॉडल चार 50 मेगापिक्सल हैसलब्लैड-ट्यून्ड कैमरों से लैस हैं. Oppo Find X8 सीरीज कंपनी के ColorOS 15 स्किन के साथ एंड्रॉइड 15 पर चलती है. स्टैंडर्ड मॉडल 5630mAh की बैटरी से लैस है, जबकि Pro मॉडल में बड़ी 5910mAh की बैटरी है.

Oppo Find X8, Oppo Find X8 प्रो की भारत में कीमत: Oppo Find X8 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 69,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि 16GB+512GB मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है. यह स्पेस ब्लैक और स्टार ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. भारत में, Oppo Find X8 Pro एक ही रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है. हैंडसेट को पर्ल व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलरवे में बेचा जाएगा. इसकी सेल 3 दिसंबर से ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और देश में रिटेल आउटलेट के जरिए बेचे जाएंगे.

Oppo Find X8 सीरीज के फीचर्स: 

Oppo Find X8 और Find X8 Pro दोनों ही एंड्रॉइड 15 आधारित ColorOS 15 पर चलते हैं और डुअल-सिम (नैनो+नैनो) कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. Find X8 में 6.59 इंच (1256x2760 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz पर रिफ्रेश रेट के साथ आती है. वहीं, इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. प्रो मॉडल में 6.78 इंच (1264x2780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है. इसका रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस लेवल स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है.

ये भारत के पहले स्मार्टफोन हैं जो मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 99400 चिप से लैस हैं, जिसे TSMC की 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है. दोनों मॉडल 16GB तक रैम और 512GB तक यूएफएस 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं. Oppo Find X8 में सोनी एलटीवाई-700 सेंसर (एफ/1.8) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (एफ/2.0) के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और एफ/2.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है. यह 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा से लैस है जो फाइंड एक्स8 प्रो मॉडल पर भी उपलब्ध है.

Oppo Find X8 Pro में LYT-808 सेंसर (f/1.6) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (f/2.0) के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम (f/2.6) के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 6x ऑप्टिकल जूम (f/4.3) तक के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है.

Oppo Find X8 और Find X8 Pro दोनों ही 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC और GPS कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट देते हैं. वे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस हैं. Find X8 को 5630mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी से लैस किया है जिसे 80W (SuperVOOC) और 50W (AirVOOC) पर चार्ज किया जा सकता है. जबकि Find X8 Pro में 5910mAh की बड़ी बैटरी है जो चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. वे 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देते हैं. Find X8 सीरीज ट्राई-स्टेट अलर्ट स्लाइडर से लैस है और इसमें धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए IP68/IP69 रेटिंग दी गई है.