menu-icon
India Daily

Oppo Enco Buds 3 Pro+ भारत में लॉन्च, एक बार के चार्ज में मिलेगा 43 घंटे तक का प्लेबैक

Oppo Enco Buds 3 Pro+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इनकी कीमत 2,099 रुपये है. इनमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oppo Enco Buds 3 Pro+ India Daily Live
Courtesy: Oppo

नई दिल्ली: Oppo Enco Buds 3 Pro+ को भारतीय मार्केट में Oppo Find X9 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया है. यह ट्रू वायरलेस स्टीरियो हेडसेट है. साथ ही यह 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इसकी बैटरी को लेकर दावा किया गाय है कि यह एक बार के फुल चार्ज में 43 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है. 

Oppo Enco Buds 3 Pro+ की भारत में कीमत 2,099 रुपये है. इसे मिडनाइट ब्लैक और सोनिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. ये ईयरबड्स 21 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. पहली सेल के दौरान इन्हें 1,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इन्हें ओप्पो के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स, अधिकृत रिटेल पार्टनर्स के साथ-साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिए भी खरीदे जा सकेंगे.

Oppo Enco Buds 3 Pro+ के फीचर्स: 

ओप्पो एन्को बड्स 3 प्रो+ में 12.4 मिमी डायनामिक ड्राइवर है. ये ईयरबड्स 32dB तक के स्मार्ट ANC को सपोर्ट करते हैं . इसके साथ ही ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए, ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4 और AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं. इनकी वायरलेस रेंज 10 मीटर है. इनमें हर ईयरबड में 58mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी मौजूद है. 

कंपनी के अनुसार, ANC ऑन होने पर प्लेबैक टाइम 28 घंटे तक और ANC बंद होने पर 43 घंटे तक पहुंच जाता है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ईयरफोन ANC बंद होने पर 12 घंटे तक और ANC चालू होने पर 8 घंटे तक का रेगुलर प्लेबैक टाइम मिलता है. 

यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए ईयरबड्स 65 मिनट में चार्ज हो जाते हैं. वहीं, ईयरबड्स के साथ केस को चार्ज होने में 90 मिनट ,का समय लगता है. महज 10 मिनट के क्विक चार्ज में ईयरबड्स 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं. ये ईयरबड्स 1000 बार फुल चार्ज करने के बाद 80 प्रतिशत से ज्यादा बैटरी कैपेसिटी बनाए रखते हैं. Oppo Enco Buds 3 Pro+ ईयरबड्स को धूल और पानी से बचाने के लिए IP55 रेटिंग मिलती है.