menu-icon
India Daily

Jio इन यूजर्स को दे रहा 2 साल की सर्विस एकदम फ्री, लपक लें मौका

Reliance Jio YouTube Premium: रिलायंस जियो ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें JioFiber और Jio AirFiber पोस्टपेड प्लान्स के साथ दो साल के लिए यूट्यूब प्रीमियम फ्री में दिया जा रहा है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Reliance Jio YouTube Premium
Courtesy: Freepik

Reliance Jio YouTube Premium: रिलायंस जियो ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें JioFiber और Jio AirFiber पोस्टपेड प्लान्स के साथ दो साल के लिए यूट्यूब प्रीमियम फ्री में दिया जा रहा है. अगर आप यूट्यूब के लगातार आने वाले एडवर्टाइजमेंट्स से परेशान हैं, तो यह ऑफर आपके लिए एक सुनहरा मौका है, जो यूट्यूब पर बिना किसी रुकावट के शानदार एक्सपीरियंस देता है.

यह ऑफर उन यूजर्स के लिए है जो 888 रुपये या इससे ऊपर के पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान्स सब्सक्राइब करते हैं. इसमें जियो के कुछ सबसे पॉपुलर प्लान्स शामिल हैं, जो ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किए गए हैं. यूट्यूब प्रीमियम के जरिए यूजर्स बिना किसी एडवर्टाइजमेंट के वीडियो देख सकते हैं, वीडियो को ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, और मल्टीटास्किंग के दौरान बैकग्राउंड में वीडियो प्ले कर सकते हैं. साथ ही, इस सब्सक्रिप्शन में यूट्यूब म्यूजिक का भी एक्सेस शामिल है. जियो के 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान्स के साथ 24 महीने का फ्री यूट्यूब प्रीमियम उपलब्ध है.

यूट्यूब प्रीमियम की बढ़ेगी लोकप्रियता:

जियो का यह नया कदम यूट्यूब प्रीमियम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए लिया गया है. हाल के महीनों में भारत में यूट्यूब प्रीमियम की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल, एक व्यक्तिगत यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 149 रुपये प्रति माह और फैमिली सब्सक्रिप्शन 299 रुपये प्रति माह का है. ऐसे में जियो का यह ऑफर ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए शानदार डील साबित हो सकता है.

इस ऑफर के जरिए जियो उन ग्राहकों को आकर्षित करना चाहता है जो यूट्यूब पर काफी समय बिताते हैं, चाहे वो स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर हो. इसके साथ ही यह कदम जियो के ब्रॉडबैंड नेटवर्क को तेजी से फैलाने की स्ट्रैटजी का अहम हिस्सा है.