menu-icon
India Daily

अरे बाप रे, iPhone 16 यूजर्स को चार्जिंग के दौरान लग रहा करंट!

iPhone 16 Current Issue: अगर आप iPhone 16 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको भी इस समस्या से गुजरना पड़ रहा होगा. इन यूजर्स को फोन चार्जिंग के दौरान करंट लग रहा है. इस पर एप्पल का क्या कहना है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 16 Current Issue
Courtesy: Apple

iPhone 16 Current Issue: iPhone 16 के यूजर्स इन दिनों एक अजीब समस्या का सामना कर रहे हैं, जिसमें चार्जिंग के दौरान उन्हें करंट लगने की शिकायतें आ रही हैं. यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि कई यूजर्स ने इसे Apple के कम्युनिटी डिस्कशन पेज पर उठाया है. यूजर्स का कहना है कि चार्ज करते वक्त उन्हें फोन के एक्शन बटन और कैमरा कंट्रोल बटन से करंट लग रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह समस्या खासतौर पर चार्जिंग के दौरान हो रही है. iPhone 16 सीरीज में पहली बार कैमरा कंट्रोल बटन को शामिल किया गया है और इसी बटन से करंट लगने की घटनाएं ज्यादा देखने को मिली हैं. कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि जब वे फोन चार्ज करते हैं, तो यह करंट इतना तेज होता है कि उनके हाथों में दर्द भी होता है. एक यूजर ने लिखा कि जब वो iPhone 16 Pro चार्ज कर रहे हैं तो उन्हें करंट लग रहा है और उनकी उंगली में दर्द हो रहा है. 

Apple ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया:

इन शिकायतों के बावजूद, Apple ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, Apple का कहना है कि फोन को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा कंपनी द्वारा बनाए गए चार्जिंग एक्सेसरीज का ही इस्तेमाल करना चाहिए. एक यूजर ने बताया कि उन्होंने Apple के सपोर्ट से कॉन्टैक्ट किया था और उन्होंने उन्हें Apple की ऑफिशियल चार्जिंग कॉर्ड का इस्तेमाल करने की सलाह दी. लेकिन, इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ और करंट लगने की समस्या बनी रही.

यूजर्स का कहना है कि Apple को इस समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए, क्योंकि यह एक गंभीर सिक्योरिटी चिंता बन गई है. अब तक Apple की तरफ से इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. इस स्थिति में यूजर्स की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं.