ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अकाउंट हो जाएगा खाली, ऐसे बचें


India Daily Live
2024/06/20 09:47:37 IST

वर्क फ्रॉम होम स्कैम

    भारत में भारत में घर से काम करने के स्कैम आम हो गए हैं और लोग इसमें पैसे फंसते जा रहे हैं.

Credit: Canva

मेहनत की कमाई पर खतरा

    इस तरह के काम से आपको एक्स्ट्रा पैसे तो नहीं मिलेंगे लेकिन जितने पैसे आपके पास हैं वो जरूर चोरी हो जाएंगे.

Credit: Canva

बचने का तरीका

    वर्क फ्रॉम होम स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Credit: Canva

कंपनी पर रिसर्च

    जिस कंपनी से आपको ऑफर आया है उस पर अच्छे से रिसर्च करें. कंपनी के रिव्यू को चेक करें.

Credit: Canva

आकर्षक ऑफर

    ऐसे ऑफर से बचें जो हाई रिटर्न का वादा करते हैं. ऐसे ऑफर केवल झांसा देने के लिए ही होते हैं.

Credit: Canva

पहले न दें पैसा

    किसी भी काम में कभी भी पहले पैसे न दें. प्रोसेसिंग फीस या मेंबरशिप फीस मांगने वाली कंपनियों से दूर रहें.

Credit: Canva

निजी जानकारी

    आपको बैंक डिटेल, पासवर्ड आदि जैसी डिटेल्स को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है.

Credit: Canva

रिपोर्ट करें

    किसी भी तरह का शक होते ही तुरंत रिपोर्ट करें.

Credit: Canva

सुरक्षित रहें

    अलग-अलग साइबर क्राइम के मामलों के बारे में पढ़ते रहें जिससे आप इनसे सुरक्षित रह पाएं.

Credit: Canva
More Stories