India Daily Webstory

ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अकाउंट हो जाएगा खाली, ऐसे बचें


India Daily Live
India Daily Live
2024/06/20 09:47:37 IST
वर्क फ्रॉम होम स्कैम

वर्क फ्रॉम होम स्कैम

    भारत में भारत में घर से काम करने के स्कैम आम हो गए हैं और लोग इसमें पैसे फंसते जा रहे हैं.

India Daily
Credit: Canva
मेहनत की कमाई पर खतरा

मेहनत की कमाई पर खतरा

    इस तरह के काम से आपको एक्स्ट्रा पैसे तो नहीं मिलेंगे लेकिन जितने पैसे आपके पास हैं वो जरूर चोरी हो जाएंगे.

India Daily
Credit: Canva
बचने का तरीका

बचने का तरीका

    वर्क फ्रॉम होम स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

India Daily
Credit: Canva
कंपनी पर रिसर्च

कंपनी पर रिसर्च

    जिस कंपनी से आपको ऑफर आया है उस पर अच्छे से रिसर्च करें. कंपनी के रिव्यू को चेक करें.

India Daily
Credit: Canva
आकर्षक ऑफर

आकर्षक ऑफर

    ऐसे ऑफर से बचें जो हाई रिटर्न का वादा करते हैं. ऐसे ऑफर केवल झांसा देने के लिए ही होते हैं.

India Daily
Credit: Canva
पहले न दें पैसा

पहले न दें पैसा

    किसी भी काम में कभी भी पहले पैसे न दें. प्रोसेसिंग फीस या मेंबरशिप फीस मांगने वाली कंपनियों से दूर रहें.

India Daily
Credit: Canva
निजी जानकारी

निजी जानकारी

    आपको बैंक डिटेल, पासवर्ड आदि जैसी डिटेल्स को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है.

India Daily
Credit: Canva
रिपोर्ट करें

रिपोर्ट करें

    किसी भी तरह का शक होते ही तुरंत रिपोर्ट करें.

India Daily
Credit: Canva
सुरक्षित रहें

सुरक्षित रहें

    अलग-अलग साइबर क्राइम के मामलों के बारे में पढ़ते रहें जिससे आप इनसे सुरक्षित रह पाएं.

India Daily
Credit: Canva
More Stories