menu-icon
India Daily

ऑयल हीटर या नॉर्मल हीटर? इस सर्दी क्या रहेगा आपके लिए बेस्ट, यहां करें चेक

ऑयल हीटर और नॉर्मल हीटर को लेकर लोगों में कंफ्यूजन रहता है कि इनमें कौन-सा बेहतर ऑप्शन है. हम आपको यहां इन दोनों में से कौन-सा हीटर आपके लिए सही रहेगा, ये बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Oil heater or Normal room heater India Daily
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: उत्तर भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी थी. सुबह और शाम दोनों समय ही ठंड होने लगी है. मार्केट में दो तरह के हीटर मिलते हैं, जिसमें ऑयल-फिल्ड हीटर और नॉर्मल रूम हीटर मौजूद होते हैं. दोनों का मकसद कमरे को गर्म करना है. इन सभी के काम करने के तरीके, सेफ्टी लेवल, एनर्जी के इस्तेमाल, आराम और कीमत में अलग-अलग होते हैं. 

अगर आप इस सर्दी अपने लिए एक नया रूम हीटर खरीदना चाहते हैं और कंफ्यूज हैं कि आपके लिए कौन-सा रूम हीटर सही रहेगा, तो यहां हम आपको ऑयल हीटर और नॉर्मल हीटर में क्या अंतर है, ये बता रहे हैं.

ऑयल-फिल्ड रूम हीटर क्या हैं?

ऑयल-फिल्ड रूम हीटर के मेटल फिन्स के अंदर खास ऑयल होता है. जब आप इसे ऑन करते हैं, तो बिजली तेल को गर्म करती है. यह हीट फिन्स के जरिए सही तरह से फैलती है. यह ऑयल जलता नहीं है और इसे रिफिल करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. यह सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाला होता है.

कहां के लिए सही रहेगा ऑयल-फिल्ड हीटर और क्या है इसके फायदे:

ऑयल फिल्ड हीटर आपके बेडरूम, बच्चों के कमरे और बुजुर्गों के कमरे के लिए सही रहेगा. यह उन जगहों के लिए भी सही रहेगा, जिन्हें 4-8 घंटे तक गर्म रखने की जरूरत होती है. बता दें कि ये हीटर थोड़े महंगे होते हैं लेकिन लगातार हीटिंग के लिए सह रहते हैं. 

नॉर्मल रूम हीटर क्या हैं?

नॉर्मल हीटर में फैन हीटर, कॉइल हीटर और क्वार्ट्ज हीटर शामिल हैं. इनमें हीटिंग एलिमेंट लगा होता है, जो गर्म हो जाता है और पंखे या रिफ्लेक्टर के जरिए गर्म हवा बाहर फेंकता है. 

क्या है इसकी खासियत: 

इन रूम हीटर में क्विक हीटिंग, छोटे कमरे, कम समय के इस्तेमाल के लिए, कम बजट वाले लोग के लिए सही रहते हैँ. ये सस्ते होते हैं, लेकिन ये लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए सही नहीं होते हैं. 

ऑयल-फिल्ड और नॉर्मल हीटर के बीच अंतर:

  • ऑयल हीटर सूरज की रोशनी जैसी हल्की हीट की सुविधा देते हैं. यह नॉर्मल हीटर से तेज और बेहतर होते हैं. 

  • ऑयल हीटर ज्यादा सुरक्षित होते हैं, क्योंकि इनमें कोई खुली कॉइल या आग लगने का खतरा नहीं होता. ये बच्चों या पालतू जानवरों वाले घरों के लिए सही रहते हैं. नॉर्मल हीटर को अगर सावधानी से इस्तेमाल न किया जाए तो इसमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है. 

  • ऑयल हीटर, ऑक्सीजन को जलाते नहीं हैं, इसलिए इससे निकलने वाली हीट आरामदायक रहती है. नॉर्मल हीटर ऑक्सीजन जलाते हैं, जिससे हवा सूख जाती है और गले में खराश या खांसी हो सकती है.

  • ऑयल हीटर ज्यादा बिजली खपत करते हैं. हालांकि, ये कमरे को ज्यादा समय तक गर्म रखते हैं. नॉर्मल हीटर कम समय के लिए हीटिंग करते हैं, जिससे बिजली भी कम खर्च होती है. इसे बार-बार ऑन या ऑफ करना पड़ता है. 

  • ऑयल हीटर को गर्म होने में 10–15 मिनट लगते हैं. वहीं, नॉर्मल हीटर तुरंत हीटिंग देते हैं.