नई दिल्ली: अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Google Pixel 9 आपके लिए सही रहेगा. यह फोन जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में 12 जीबी की दमदार रैम दी गई है. साथ ही दमदार प्रोसेसर भी उपलब्ध कराया गया है. इस फोन की कीमत पर 25,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया गया है. चलिए जानते हैं कि फ्लिपकार्ट पर इस फोन को सभी ऑफर्स के साथ कितने कम में खरीदा जा सकेगा.
Google Pixel 9 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,999 रुपये के बजाय 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस पर 25,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आके पास एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट एसबीआई कार्ड है तो 5% का कैशबैक दिया जाएगा. पूरी कीमत एक साथ नहीं देना चाहते हैं तो हर महीने 1,934 रुपये देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा.
आप चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी, जो 52,700 रुपये तक हो सकती है. अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन 2,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
इस फोन में 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें 6.30 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2424 है. फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करात है. इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस है. इस फोन में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है.
इसमें 12 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही इसमें 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह पियोनी, पोर्सिलेन, ओब्सीडियन और विंटरग्रीन ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा. इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.30, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं. Google Pixel 9 फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है.