menu-icon
India Daily

Nothing Phone 3 vs iPhone 16: कीमत से फीचर्स तक क्या है इनमें अंतर

Nothing Phone 3 vs iPhone 16: नथिंग फोन 3 और आईफोन 16 को लेकर कंपेरिजन किया जा रहा है. ऐसे में हम आपको इन दोनों फोन्स में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, ये बताने जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Nothing Phone 3 vs iPhone 16

Nothing Phone 3 vs iPhone 16: हाल ही में नथिंग ने अपना नया फोन लॉन्च किया है. नथिंग फोन 3 को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसे प्रीमियम प्राइस में पेश किया गया है. बता दें कि इसकी कीमत iPhone 16 से भी ज्यादा है. इस डिवाइस में कस्टमाइजेबल ग्लिफ मैट्रिक्स है. साथ ही यह स्नैपड्रैगन 8S जेन 4 चिपसेट के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. 

नथिंग फोन 3 और आईफोन 16 को लेकर कंपेरिजन किया जा रहा है. ऐसे में हम आपको इन दोनों फोन्स में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, ये बताने जा रहे हैं. इससे पहले जानते हैं कि इनकी कीमत क्या है. नथिंग फोन 3 के 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है. वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है. वहीं,  आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है.

Nothing Phone 3 बनाम iPhone 16: फीचर्स में अंतर

फीचर्स Nothing Phone 3 iPhone 16
डिस्प्ले 6.67 इंच लचीला एमोलेड 6.1-इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी
पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स 2000 निट्स
रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज 60 हर्ट्ज
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जनरेशन 4 एप्पल ए18
NPU क्वालकॉम एआई इंजन 16-कोर न्यूरल इंजन
बैटरी 5150 एमएएच 3561 एमएएच
चार्जिंग 65W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग 45W वायर्ड, 25W वायरलेस
रिवर्स चार्जिंग 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग 4.5W रिवर्स वायरलेस
रियर कैमरा 50MP कैमरा, 50MP पेरिस्कोप कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा 48MP कैमरा और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा
फ्रंट कैमरा 50MP 12MP
सेंसर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फ्रंट एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, X-एक्सिस लीनियर हैप्टिक मोटर फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बैरोमीटर, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) सपोर्ट, (gen2chip), इमरजेंसी SOS, मैसेज और सैटेलाइट के जरिए फाइंड माई
डिजाइन IP68, वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंट IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट