menu-icon
India Daily

Honor के अनोखे Robot Phone की दिखी झलक, मोबाइल से बाहर निकलकर आएगा कैमरा और सब्जेक्ट को करेगा ट्रैक

Honor ने अपने आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें कैमरे के डिजाइन और इसके मोशन डिटेक्शन फीचर को दिखाया गया है.

Anuj
Edited By: Anuj
Honor के अनोखे Robot Phone की दिखी झलक, मोबाइल से बाहर निकलकर आएगा कैमरा और सब्जेक्ट को करेगा ट्रैक

नई दिल्ली: CES 2026 की शुरुआत होते ही एक खास स्मार्टफोन लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस फोन का नाम Honor Robot Phone है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है, जो DJI Osmo जैसे कैमरा और गिम्बल सिस्टम की याद दिलाता है. इस फोन का कैमरा जरूरत पड़ने पर फोन के अंदर से बाहर निकलता है, जो देखने में काफी आकर्षक और अलग लगता है.

गिम्बल सिस्टम अपने आप काम करता है

शोकेस के दौरान कंपनी के एक प्रतिनिधि ने इस फोन को चलाकर दिखाया. इसमें साफ दिखा कि कैमरे का गिम्बल सिस्टम अपने आप काम करता है और मूवमेंट के हिसाब से कैमरा को स्थिर रखता है. हालांकि, कंपनी ने किसी और को इस फोन को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी.

कंपनी ने जारी किया आधिकारिक वीडियो

Honor ने अपने आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें कैमरे के डिजाइन और इसके मोशन डिटेक्शन फीचर को दिखाया गया है. वीडियो में यह भी नजर आता है कि जब कैमरा वापस फोन के अंदर चला जाता है, तो ऊपर से एक स्लाइडिंग कवर बंद हो जाता है. यह कवर कैमरे को सुरक्षित रखने का काम करता है.

MWC 2026 में होगा लॉन्च

Honor ने अभी इस फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने सिर्फ इतना बताया है कि इस स्मार्टफोन को बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया जाएगा. फोन बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी. MWC हर साल स्पेन के मशहूर शहर बार्सिलोना में आयोजित होता है. यह शहर अपनी फुटबॉल टीम के साथ-साथ बड़े टेक इवेंट्स के लिए भी जाना जाता है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट्स में से एक है।

 

 

CES 2026 में LG का सबसे पतला टीवी भी लॉन्च

 

CES 2026 में कई बड़ी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट पेश कर रही हैं. इसी दौरान LG ने अपना अब तक का सबसे पतला OLED टीवी लॉन्च किया है. इस टीवी की मोटाई सिर्फ 9mm है. कंपनी ने इसमें नई टेक्नोलॉजी, बेहतर हार्डवेयर और खास फीचर्स शामिल किए हैं.